RBI में लीगल आॅफिसर, असिस्टेंट मैनेजर के 30 पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

RBI Legal officer recruitment, भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI ) ने लीगल आॅफिसर, असिस्टेंट मैनेजर के रिक्त 30 पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 09 अगस्त 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।अावेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI ) में रिक्त पदाें का विवरणः

मैनेजर - 06 पद
वेतनमान - रूपए. 35150 - 62400/-
अायु सीमाः 21 से 35 साल

असिस्टेंट मैनेजर - 12 पद
वेतनमान - रूपए. 28150 - 55600/-
अायु सीमाः 21 से 30 साल

लीगल आॅफिसर - 09 पद
वेतनमान - रूपए. 35150 - 62400/-
अायु सीमाः 32 साल

असिस्टेंट लाइब्रेरियन - 03
वेतनमान - रूपए. 28150 - 55600/-
अायु सीमाः 21 से 30 साल


अनिवार्य योग्यता:
- मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री।
- सैंकड क्लास हिंदी/हिंदी ट्रांसलेशन अंग्रेजी के साथ की बैचलर डिग्री।
- भारतीय सेना, नौसेना या वायु सेना में आॅफिसर के रूप में काम करने का कम से कम 5 साल का अनुभव।
- 50 प्रतिशत अंकों के साथ बाॅर कांउसिल आॅफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त लाॅ की डिग्री।
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लाइब्रेरी सांइस में स्नातक।

चयन प्रक्रियाः आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा आैर इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रियाः
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार http://ibps.sifyitest.com/rbispvpjul18/ के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्कः 600 रूपए।

महत्वपूर्ण तिथिः
अाॅनलाइन आवेदन की अंतिम : 09 अगस्त 2018
एग्जाम तिथिः 01 सितम्बर 2018

RBI Legal officer recruitment, भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI ) में लीगल आॅफिसर, असिस्टेंट मैनेजर के रिक्त 30 पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI ) का परिचयः

भारतीय रिजर्व बैंक ( Reserve Bank of India) भारत का केन्द्रीय बैंक है। यह भारत के सभी बैंकों का संचालक है। रिजर्व बैक भारत की अर्थव्यवस्था को नियन्त्रित करता है।इसकी स्थापना 1 अप्रैल सन 1935 को रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया ऐक्ट 1934 के अनुसार हुई। बाबासाहेब डॉ॰ भीमराव आंबेडकर जी ने भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना में अहम भूमिका निभाई हैं, उनके द्वारा प्रदान किये गए दिशा-निर्देशों या निर्देशक सिद्धांत के आधार पर भारतीय रिजर्व बैंक बनाई गई थी।

No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.