सरकार का Govt Jobs को लेकर बड़ा फैसला, युवाओं पर होगा ये असर

श्रम एवं रोजगार विभाग का पाक्षिक न्यूज लेटर रोजगार संदेश में अब सरकारी नौकरियों के अलावा नामचीन निजी कम्पनियों की भर्तियों की सूचना भी होगी। इस बारे में विभाग के सचिव डॉ. नीरज ने अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बताया कि न्यूज लेटर को और अधिक उपयोगी व सरल बनाया जाएगा ताकि युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार अवसरों की जानकारी समय पर मिल सके। मोबाइल ऐप एवं डिजिटल संस्करण जल्द से जल्द लांच करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।
ये भी पढ़ेः हैंडीक्राफ्ट प्रोडक्ट्स में है शानदार प्यूचर ऑप्शन्स, ऐसे बनाएं कॅरियर
ये भी पढ़ेः आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग में बनाए कॅरियर, विदेश में मिलेगी जॉब्स
उल्लेखनीय है कि राजस्थान सरकार द्वारा रोजगार संदेश में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के अन्तर्गत निकलने वाली नौकरियों की जानकारी युवाओं को दी जाती है। इसमें भर्तियों की संख्या, उनके लिए आवश्यक योग्यता, आवेदन की अंतिम तिथि व अन्य सभी जानकारियां विस्तार से दी जाती हैं ताकि युवा सरकारी नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकें।
No comments
Note: Only a member of this blog may post a comment.