IBPS Clerk Recruitment 2020: आईबीपीएस क्लर्क भर्ती में एक हजार पदों की बढ़ोतरी, जल्द करें अप्लाई

IBPS Clerk Recruitment 2020: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) ने CRP Clerk-X 2021-22 भर्ती के लिए रिक्तियों की संख्या में बढ़ोत्तरी कर दी है। अब यह आईबीपीएस क्लर्क भर्ती परीक्षा 2557 रिक्तियों के लिए आयोजित होगी। इससे पहले आईबीपीएस ने 1557 रिक्तियों की घोषणा की थी, यानि संस्थान द्वारा 1000 पदों की संख्या में बढ़ोत्तरी की घोषणा की गयी है। बता दें कि आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2020 प्रक्रिया अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। पंजीकरण 2 सितंबर से शुरू हो चुके हैं और आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 सितंबर 2020 है।
पदों की संख्या
इस वर्ष 1557 रिक्तियों की घोषणा की गयी थी जिसे अब बढ़ाकर 2557 कर दिया गया है। बता दें कि रिक्तियों की संख्या के लगातार घटते रहने को लेकर उम्मीदवारों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस माह को दौरान काफी विरोध किया गया है।
योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण की हो और उम्मीदवार की आयु 1 सितंबर 2020 को न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष तक हो।
ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, ibps.in पर विजिट करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। हालांकि, उम्मीदवार नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक के माध्यम से आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2020 अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं और साथ ही आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2020 नोटिफिकेशन भी डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए उन्हें आवेदन के पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसके बाद उन्हें रजिस्ट्रेशन नंबर एवं पासवर्ड संस्थान द्वारा ईमेल और मोबाईल नंबर पर भेजा जाएगा, जिसके जरिए लॉगइन करके अपना उम्मीदवार अपना आईबीपीएस क्लर्क 2020 ऑनलाइन अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे।
No comments
Note: Only a member of this blog may post a comment.