Sarkari Naukri: हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा 2021 के लिए आवेदन का आखिरी मौका

HPSC Haryana Civil Services Exam 2021 : हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) की ओर से आयोजित होने वाली सिविल सेवा परीक्षा 2021 के लिए आवेदन का सिर्फ एक दिन शेष बचा है। कल यानि दो अप्रैल को उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस बार विभिन्न पदों पर कुल 156 रिक्तियां निकाली हैं। इनमें 83 पद अनारक्षित बताए गए हैं।
पदों व रिक्तियों की पूरी जानकारी
हरियाणा सिविल सेवा (एक्जीक्यूटिव ब्रांच) में 48 पद है। ब्लॉक डेवलपमेंट एंड पंचायत ऑफिसर (बीडीपीओ)में 46, असिस्टेंट इंप्लॉएमेंट ऑफिसर (एईओ) में 21, एक्साइज एंड टेक्सेशन ऑफिसर (ईटीओ) में 14। डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (डीएसपी) में सात। वहीं डिस्ट्रिक्ट फूड एंड सप्लाइज कंट्रोलर (डीएफएससी) में पांच पद, असिस्टेंट एक्साइज एंड टेक्सेशन ऑफिसर के पांच, तहसीलदार के चार, ट्राफिक मैनेजर के तीन, डिस्ट्रिक्ट फूड एंड सप्लाइज ऑफिसर के दो, असिस्टेंट रजिस्टरार कॉपरेटिव सोसाइटीज के लिए एक पद रखा गया है।
ये भी पढ़ें: CBSE practical exam 2021: सीबीएसई ने कोरोना वायरस के कारण प्रैक्टिकल परीक्षा न देने वाले छात्रों को दिया मौका
आयु सीमा
डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस को छोड़कर अन्य पदों के लिए 18 से 42 साल की आयुसीमा रखी गई है। इसकी गणना 1 जनवरी 2021 से होगी। DSP के लिए 18 से 27 वर्ष। आयु की गणना 1 जनवरी 2021 से होगी। एससी, बीसी, अविवाहित महिलाओं, एसटी वर्ग को आयु में पांच वर्ष की छूट दी गई है।
योग्यता
किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन। (02.04.2021 तक डिग्री पूरी हो चुकी हो)
आवेदन फीस
- सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवार के लिए 1000 रुपये।
- हरियाणा की महिला उम्मीदवार के लिए 250 रुपये।
- हरियाणा के एससी, बीसी-ए, बीसी-बी, ईएसएम, ईडब्ल्यूएस - 250 रुपये
- दिव्यांग- के लिए कोई फीस नहीं
चयन
प्रीलिम्स परीक्षा- मई/जून 2021
मेन परीक्षा- अगस्त, 2021
इंटरव्यू- डेट बाद में जारी की जाएगी।
No comments
Note: Only a member of this blog may post a comment.