AIATSL ने हैंडीमैन , जूनियर एग्जीक्यूटिव, टर्मिनल मैनेजर सहित 518 पदोंं पर वैकेंसी निकाली, करें आवेदन

AIR India Recruitment 2018 - एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ( AIATSL ) ने हैंडीमैन/ हैंडीवुमैन , जूनियर एग्जीक्यूटिव, टर्मिनल मैनेजर, कस्टमर एजेंट सहित 518 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन अामंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 4/ 5/ 6/ 7 मई, 2018 को इन पदाें के लिए होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हाे सकते हैं। आवेदन आैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ( AIATSL ) में रिक्त पदों का विवरणः

कुल पदः 518

पदानुसार वर्गीकरणः-

जूनियर एग्जीक्यूटिव - 14 पद

वेतनमान - 25,300/-

 

टर्मिनल मैनेजर - 2 पद

वेतनमान - 55,000/-

 

असिस्टेंट टर्मिनल मैनेजर - 1 पद

वेतनमान - 39,200/-

 

कस्टमर एजेंट - 110 पद

वेतनमान - 15180 - 17890/-

 

केबिन सर्विस एजेंट - 7 पद

वेतनमान - 15180 - 17790/-

 

रैम्प सर्विस एजेंट - 53 पद

वेतनमान - 17890/-

 

यूटिलिटी एजेंट - 21 पद

वेतनमान - 15,180/-

 

हैंडीमैन/ हैंडीवुमैन - 310 पद

वेतनमान - 13, 440/-

 

योग्यता मानदंडः

एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ( AIATSL ) में हैंडीमैन/ हैंडीवुमैन , जूनियर एग्जीक्यूटिव, टर्मिनल मैनेजर, कस्टमर एजेंट सहित 518 रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए आवश्यक योग्यता के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

 

एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ( AIATSL ) में रिक् पदों पर आवेदन के लिए आयु सीमा :

अधिकतम 28/ 30 वर्ष (पदानुसार)। आयु की गणना 1 अप्रैल, 2018 से की जाएगी। आयु के संबंध में छूट व अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

 

आवेदन शुल्क : GEN/OBC- 500 रुपये अन्य वर्गों के लिए नि:शुल्क

 

चयन प्रक्रिया :

एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ( AIATSL ) में रिक्त पदों पर उम्मीदवार का चयन साक्षात्कार द्वारा किया जाएगा।

साक्षात्कार तिथि : 4/ 5/ 6/ 7 मई, 2018 (पदानुसार)

 

AIR India Recruitment 2018 के लिए आवेदन प्रक्रिया :

वेबसाइट पर दिए गए प्रारूप को पूर्णरूप से भरकर वांछित प्रमाणपत्रों के साथ ‘होटल ब्ल्ू नाइल, एस एन पार्क रोड कन्नूर, केरल- 670001’ पर पहुंचें।

वेबसाइट: www.airindia.in

 

AIR India Recruitment notification 2018 -

एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ( AIATSL ) ने हैंडीमैन/ हैंडीवुमैन , जूनियर एग्जीक्यूटिव, टर्मिनल मैनेजर, कस्टमर एजेंट सहित 518 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.