कॅरियर बदलने जा रहे हैं, तो पहले जरूरी है पूरी तैयारी

नए कॅरियर को अपनाने से पहले अपनी वित्तीय स्थिति पर गौर करना जरूरी है। अगर आप पैसे नहीं बचाते और कॅरियर बदलने की सोच रहे हैं तो आप मुश्किल में भी फंस सकते हैं। कई बार नए कॅरियर में तुरंत अच्छा पैसा नहीं मिल पाता। इसलिए कोई भी फैसला लेने से पहले अपनी वित्तीय स्थिति मजबूत करें। वित्तीय स्थिति मजबूत होगी तो आप बड़े फैसले में नहीं घबराएंगे और तेजी से आगे बढ़ पाएंगे। कॅरियर में बड़ा बदलाव करने के लिए आपको साहस के साथ काम करना चाहिए और लक्ष्य के प्रति एकाग्र रहने का प्रयास करना चाहिए।

बनाएं खुद को मजबूत
नए कॅरियर में आपको पहले से मौजूद लोगों से साथ प्रतिस्पर्धा करनी पड़ेगी। इसके लिए आपके पास खास हुनर होना चाहिए। अगर आप पहले से ही पूरी तैयारी करके मैदान में उतरते हैं तो किसी तरह की दिक्कत नहीं होती। नए फील्ड में मार्केटिंग करेंगे, तभी लोग आपको जान पाएंगे। अगर कोई व्यक्ति आपसे बेहतर प्रदर्शन कर रहा है तो आपको उससे परेशान नहीं चाहिए।

सबकी मदद लें
कॅरियर में बदलाव को आसान बनाने के लिए नए फील्ड से जुड़े लोगों से संपर्क स्थापित करें। उनसे नए फील्ड की बारीकियों के बारे में जानकारी हासिल करें। नेटवर्क मजबूत होने पर कई बार आपको आसानी से अच्छी जॉब भी मिल सकती है। नेटवर्क के कारण आपको इंटरनल जॉब्स की जानकारी मिलती है। सीनियर व्यक्ति को अपना मेंटर बनने के लिए भी आग्रह कर सकते हैं। मेंटर कमियों को दूर करेगा और नए फील्ड से जुड़े खास स्किल्स को सीखने में भी मदद करेगा।

अचानक कुछ नहीं होगा
अपने मन से इस खयाल को निकाल दें कि नए कॅरियर में आपका सितारा रातोंरात चमकने लगेगा। इसके लिए कड़ी मेहनत और धैर्य से काम लें। नए कॅरियर में आपको हर चीज को नए सिरे से शुरू करना पड़ेगा। पुराना सारा अनुभव आपके काम नहीं आएगा। आपको समय-समय पर खुद से सवाल भी पूछने होंगे कि क्या आप सही दिशा में चल रहे हैं। कई बार आपको लगेगा कि पुराना कॅरियर ही सही था। ऐसे में आपको सकारात्मक रहने की जरूरत पड़ेगी।

No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.