वेब डिजाइनिंग का कोर्स करके आप बना सकते हैं शानदार कॅरियर

वेब डिजाइनिंग की मदद से आपको शानदार वेबसाइट मिलती है। वेब डिजाइनिंग से जुड़ा कोर्स करके आप एक शानदार कॅरियर बना सकते हैं। मार्केट में अच्छे वेब डिजाइनर्स की डिमांड बनी हुई है। तकनीकी विकास के साथ कम्प्यूटर ने क्रांति ला दी है यानी कम्प्यूटर लोगों के लिए संचार का ऐसा जरिया बना है, जिसमें इंटरनेट के जरिए वेबसाइट्स से कुछ भी सर्च कर सकते हैं। बस एक क्लिक करें और ज्ञान का पिटारा आपके सामने हाजिर है। लेकिन इसके पीछे रोचक और रचनात्मक कॅरियर विकल्प भी छुपे हुए हैं। इसके आकर्षक लुक और कंटेंट डिजाइन करने में एक वेबसाइट डिजाइनर का अहम रोल होता है। जानते हैं इसके बारे में।

प्रोग्राम कैसे होते हैं डवलप
वेबसाइट डवलपर एक वेब प्रोग्रामर होता है, जो कुछ विशेष प्रोग्राम तैयार करता है। वेबसाइट का डाटा बेस बनाना और उसकी प्रोग्रामिंग करना इसी व्यक्ति की जिम्मेदारी होती है। एक वेबसाइट डवलपर को विभिन्न प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे एएसपी, पीएचपी की जानकारी होना चाहिए। इसके अतिरिक्त एचटीएमएल स्क्रिप्ट पर काम करना आना चाहिए। कुछ स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज भी होती हैं, जैसे पर्ल, स्क्रिप्ट और पीएचपी, इनकी जानकारी भी जरूरी है। आजकल इस फील्ड में जावा स्क्रिप्ट, डीओएम, एचटीएमएल और सीएमएस आदि टेक्नोलाजी ज्यादा लोकप्रिय हैं।

कौन-कौनसे हैं कोर्स
डिप्लोमा इन ग्राफिक एंड डिजाइन, डिप्लोमा इन सर्टिफिकेट कोर्स इन वेब डिजाइन एंड वेब प्रोडक्शन, बीए इन मल्टीमीडिया, बीए वीएफएक्स एंड एनिमेशन, सर्टिफिकेट इन वेबसाइट डिजाइन एंड मैनेजमेंट, एडवांस्ड सर्टिफिकेट इन वेब डिजाइन एंड इंटरेक्टिव मल्टीमीडिया, ग्राफिक एंड वेब डिजाइन शॉर्ट टर्म कोर्सेज, डिप्लोमा इन एडवांस्ड लेवल वेब डिजाइनिंग एंड वेब प्रोडक्शन जैसे कोर्स करके आप शानदार कॅरियर का निर्माण कर सकते हैं।

क्या सिखाया जाता है
कोर्स के दौरान टेम्पलेट डिजाइनिंग, वेबसाइट डिजाइनिंग, लोगो डिजाइनिंग, एनिमेशन, पोर्टफोलियो डिजाइनिंग, फ्लैश, बैनर डिजाइनिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, वेबसाइट मेंटनेंस, मूवी मेकिंग, अडोब फोटोशॉप, अडोब इलस्ट्रेटर, कोरल ड्रा, एचटीएमएल, जावा स्क्रिप्ट, ई-कॉमर्स वेबसाइट, जूमला, वर्ड प्रेस, ब्लॉगिंग और सोशल मीडिया का प्रशिक्षण दिया जाता है।

नेचर ऑफ वर्क
वेबसाइट को आकर्षक रूप एक कुशल डिजाइनर ही देता है। इसका मुख्य पेज ही आमतौर पर पाठकों को आकर्षित करने का काम करता है। डिजाइनिंग के काम के लिए वे लोग उपयुक्त हैं, जिन्हें नए ट्रेंड के अनुसार वेबसाइट को डिजाइन करना और उसमें कंटेंट को प्रस्तुत करना आता हो। रचनात्मकता इस क्षेत्र में सफलता की पहली सीढ़ी है। वेब सर्विस का इस्तेमाल इंडस्ट्री, बिजनेस, एजुकेशन और पब्लिक सेक्टर सहित हर क्षेत्र में हो रहा है।

अगर आप क्रिएटिव व्यक्ति हैं तो हैं सफलता मिलेगी
वेबसाइट डिजाइनर की पहली पहचान क्रिएटिविटी और टेक्नीकल स्किल्स होती हैं और वेबसाइट की पहली पहचान उसका आकर्षक होना है। वेबसाइट का लोगो पहली नजर में ही किसी भी कंपनी या ब्रांड की ऐसी छवि तैयार करे, जो ग्राहकों को उसके पास आने को प्रेरित कर दे। आज हर कंपनी अपने कार्य के संचालन, प्रोडक्ट और अपने बैकग्राउंड का ब्योरा यानी अपनी पूरी पहचान वेबसाइट के जरिए बताती है। इंस्टीट्यूट्स हों, मलटीनेशनल कंपनियां, एंटरटेनमेंट सेक्टर या फिर मीडिया जगत, हर जगह एक नए तरह के रोजगार की शुरुआत हुई है। अगर आप क्रिएटिव पर्सन हैं और टेक्नीकल समझ रखते हैं तो इस फील्ड में सफल हो सकते हैं।

पर्सनल क्वालीफिकेशन
एक वेब डिजाइनर के लिए क्रिएटिव होना जरूरी है। क्रिएटिविटी से ही डिजाइन खूबसूरत बनता है। डिजाइन क्रिएट करने में वेब डिजाइनर मुख्य रूप से अपना ध्यान ग्राफिक डिजाइनिंग और लेआउट पर केंद्रित रखता है। वेब डिजाइनर को कलर थ्योरी और कला की बारीकी को सीखना जरूरी होता है। इसके लिए उसे किसी अच्छे संस्थान से डिजाइन, प्रोग्रामिंग एवं इन्टरनेट मार्केटिंग में डिग्री या डिप्लोमा लेना चाहिए।

एजुकेशनल क्वालीफिकेशन
क्रिएटिव होना पहली शर्त है, लेकिन शैक्षणिक योग्यता के बिना कॅरियर की राह अधूरी रहती है। बैचलर डिग्री में दाखिले के लिए किसी भी विषय से 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है। इसमें सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा भी किया जा सकता है। खास बात यह है कि इसमें आट्र्स, कॉमर्स और साइंस किसी भी विषय के विद्यार्थी प्रवेश ले सकते हैं।

कहां-कहां हैं संभावनाएं...
एक वेब डिजाइनर के लिए कई क्षेत्रों में बेहतर कॅरियर मौजूद है, जिनमें प्रिंट मीडिया (समाचार पत्र, पत्रिकाएं, विज्ञापन, प्रकाशन हाउस), ऑनलाइन कैम्पेन और सोशल मीडिया में बेशुमार संभावनाएं हैं। मल्टीनेशनल कंपनियों व मार्केटिंग फर्म में एक वेब डिजाइनर के लिए बेशुमार अवसर हैं। इसके अलावा ऑडियो विजुअल मीडिया, डिजाइन स्टूडियो आदि प्रमुख हैं। अच्छे वेब डिजाइनर को इस क्षेत्र में कई तरह की नौकरियां मिल सकती हैं, जिसमें साइट डवलपर्स, प्रोडक्शन को-ऑर्डिनेटर, वेब प्रोडक्शन मैनेजर, वेब मीडिया डिजाइनर एवं इंटरेक्टिव प्रोडक्शन आर्टिस्ट आदि प्रमुख हैं। एक वेब डिजाइनर को शुरुआती सैलरी 15 से 20 हजार रुपए तक मिल जाती है। वेब डिजाइनर व डवलपर के रूप में आप अपनी कंपनी शुरू कर लाखों रुपए कमा सकते हैं।

प्रमुख संस्थान
देश में वेब डिजाइनिंग से जुड़े कई संस्थान हैं, जिनसे आप कोर्स कर सकते हैं।
इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी, मैदान गढ़ी, नई दिल्ली, www.ignou.ac.in
जामिया मिलिया इस्लामिया, जामिया नगर, नई दिल्ली www.jmi.ac.in
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद www.nid.edu
माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, भोपाल www.mcu.ac.in
टीजीसी एनिमेशन एंड मल्टीमीडिया, जयपुर www.tgcjaipur.com

No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.