ICAR CICR jobs - यंग प्रोफेशनल-I और II के 22 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

ICAR CICR young professionals recruitment 2018, आईसीएआर- सेन्ट्रल इंस्टीट्यूट फॉर कॉटन रिसर्च ( ICAR CICR ), कोयम्बटूर में यंग प्रोफेशनल-I और II के रिक्त 22 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 12 और 13 अप्रैल 2018 आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

 

आईसीएआर- सेन्ट्रल इंस्टीट्यूट फॉर कॉटन रिसर्च ( ICAR CICR ) में रिक्त पदों का विवरणः

यंग प्रोफेशनल-I, पद : 15
प्रोजेक्ट का नाम : बीटी कॉटन टेस्टिंग फ्री (पीसी सेल)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से एग्रीकल्चर/बॉटनी/जूलॉजी/बायोटेक्नोलॉजी में बीएससी होना चाहिए। इसके साथ कम्प्यूटर पर कार्य करने का ज्ञान होना आवश्यक है।
वेतनमान : 15,000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।
इंटरव्यू की तिथि : इन पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू 12 अप्रैल 2018 को होगा।

 

यंग प्रोफेशनल-II, पद : 02
प्रोजेक्ट का नाम : एआईसीआरपी ऑन कॉटन
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से एग्रीकल्चर में एमएससी होने के साथ कम्प्यूटर का ज्ञान होना चाहिए।
वेतनमान : 25,000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।

 

यंग प्रोफेशनल-I, पद : 03
प्रोजेक्ट का नाम : एआईसीआरपी ऑन कॉटन
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से बीकॉम/बीसीए अथवा कम्प्यूटर एप्लीकेशन में कोई अन्य डिग्री होनी चाहिए।
वेतनमान : 15,000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।

 

यंग प्रोफेशनल-I, पद : 02
प्रोजेक्ट का नाम : एआईसीआरपी ऑन कॉटन
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से एग्रीकल्चर/बॉटनी/जूलॉजी/बायोटेक्नोलॉजी में बीएससी के साथ कम्प्यूटर पर कार्य करने का ज्ञान होना चाहिए।
वेतनमान : 15,000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।

 

इंटरव्यू की तिथि : उपरोक्त पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू 13 अप्रैल 2018 को होगा।

आयुसीमा (उपरोक्त सभी): न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष।

चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

 

आवेदन प्रक्रिया :
- इच्छुक उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट http://www.cicr.org.in/ पर लॉगइन करें।
- होमपेज पर सबसे नीचे की ओर जॉब ओपनिंग ऑप्शन को क्लिक करें।
- ऐसा करने पर नया वेबपेज खुलेगा। इस पर वॉक-इन-इंटरव्यू फॉर यंग प्रोफेशनल लिंक पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित विज्ञापन खुलेगा। इसे पढ़ें और दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार इंटरव्यू में शामिल हों।

 

इंटरव्यू देने का स्थान :
आईसीएआर- सेन्ट्रल इंस्टीट्यूट फॉर कॉटन रिसर्च, रीजनल स्टेशन, मरुथमलाई रोड, कोयम्बटूर-641003, तमिलनाडु

 

महत्वपूर्ण तिथियां :

वॉक-इन-इंटरव्यू की निर्धारित तिथियां : 12 और 13 अप्रैल 2018

महत्वपूर्ण वेबसाइट : www.cicr.org.in

 

ICAR CICR young professionals recruitment notification 2018:

आईसीएआर- सेन्ट्रल इंस्टीट्यूट फॉर कॉटन रिसर्च ( ICAR CICR ), कोयम्बटूर में यंग प्रोफेशनल-I और II के रिक्त 22 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.