RPSC recruitment - वरिष्ठ अध्यापक के 640 पदों पर निकली वैकेंसी,
RPSC Senior Teacher Recruitment 2018, राजस्थान लोक सेवा आयोग ( RPSC ) ने विभिन्न विषयों के लिए वरिष्ठ अध्यापक के रिक्त 640 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 12 मर्इ 2018 तक अावेदन कर सकते हैं। आवेदन व अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण पर क्लिक करें।
राजस्थान लोक सेवा आयोग ( RPSC ) में रिक्त पदाें का विवरणः
वरिष्ठ अध्यापक कुल पद: 640
विषयवार रिक्तियों का विवरण:
संस्कृत, पदः 183
शैक्षणिक योग्यताः शास्त्री या संस्कृति में समकक्ष परंपरागत परीक्षा संस्कृत माध्यम में हो और एनसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षा शास्त्री/ एजुकेशन में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।
हिन्दी, पद: 61
अंग्रेजी, पद: 93
गणित, पदः 130
शैक्षणिक योग्यताः हिन्दी, अंग्रेजी और गणित विषय से जुड़े पद के लिए संबंधित विषय में ग्रेजुएशन के साथ एनसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान से एजुकेशन में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।
विज्ञान, पदः 92
शैक्षणिक योग्यताः फिजिक्स, केमिस्ट्री, जूलॉजी, बॉटनी, माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी,और बायोकेमिस्ट्री में से किसी दो विषयों के साथ ग्रेजुएशन या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। साथ ही संबंधित विषय में एनसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान से एजुकेशन में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।
सामाजिक विज्ञान, पदः 81
शैक्षणिक योग्यताः इतिहास, अर्थशास्त्र, भूगोल, राजनीति विज्ञान, समाज शास्त्र, लोक प्रशासन और दर्शन शास्त्र में से किसी दो विषयों के साथ ग्रेजुएशन या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। साथ ही संबंधित विषय में एनसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान से एजुकेशन में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।
जरूरी सूचनाः
उपरोक्त सभी पदों के लिए उम्मीदवार को देवनागरी लिपि में काम करने का ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के तहत अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल हो चुके या होने जा रहे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। लेकिन उन्हें प्रतियोगिता परीक्षा से पूर्व पास होने का प्रमाण देना होगा।
वेतनमानः पे मैट्रिक्स लेवल 11 के अनुसार।
उम्र सीमाः न्यूनतम 18 और अधिकतम 40 साल।
चयन प्रक्रियाः
उम्मीदवारों का चयन प्रतियोगिता परीक्षा (ऑनलाइन/ऑफलाइन) के आधार पर किया जाएगा।
प्रतियोगिता परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी।
प्रतियोगिता परीक्षा राज्य से सभी जिला/संभागीय मुख्यालों में आयोजित किए जाने की संभावना है। इसके बारे में आयोग आवेदन की अंतिम तिथि के बाद सूचना देगा।
आयोग प्रशासनिक सुविधा को देखते हुए परीक्षा केन्द्र में बदलाव भी कर सकता है।
परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए संस्थान की वेबसाइट देखें।
आवेदन शुल्कः 350 रुपये सामान्य श्रेणी के आवेदकों के लिए।
250 रुपये राजस्थान के गैर क्रिमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/ विशेष पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के लिए।
150 रुपये राजस्थान की अनुसूचित जाति एवं जनजाति और नियमानुसार पात्रता धारक सभी दिव्यांग के लिए।
आवेदन प्रक्रियाः
- राजस्थान लोक सेवा आयोग ने अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) की नई प्रक्रिया शुरु करने का फैसला किया है।
- ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास एसएसओ से मान्य यूजर आईडी और पासवर्ड भी होनी चाहिए।
- ऑनलाइन आवेदन आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan/gov.in/applyonline के जरिये करना है।
- इसके लिए सबसे पहले आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ के होम पेज पर इम्पॉर्टेंट लिंक के नीचे अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक अलग पेज खुल जाएगा न्यू एप्लिकेशन पोर्टल (थ्रू एसएसओं एंड आधार) लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद सीधे एसएसओ की वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/ खुल जाएगी जहां रजिस्टर लिंक पर क्लिक करें।
- यहां रजिस्ट्रेशन के कई विकल्प दिए गए हैं जिसमें सही विकल्प पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी है।
- आईडी-पासवर्ड मिल जाने के बाद आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan/gov.in/applyonline पर जाकर लॉग इन कर स्टेट रिक्रूटमेंट पोर्टल सर्विस का चयन करना होगा।
- स्टेट रिक्रूटमेंट पोर्टल सर्विस पर आधार पर आधारित ओटीआर के जरिये आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी है।
नोट: उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़कर आवेदन पत्र भरें।
महत्वपूर्ण तिथिः
आवेदन शुरूः 23 अप्रेल
अंतिम तिथिः 12 मई
आवेदन शुल्क: 150 रुपये से 350 रुपये तक विभिन्न श्रेणी के अनुसार।
वेबसाइटः https://rpsc.rajasthan/gov.in और https://sso.rajasthan.gov.in/
RPSC Senior Teacher Recruitment notification 2018:
राजस्थान लोक सेवा आयोग ( RPSC ) ने विभिन्न विषयों के लिए वरिष्ठ अध्यापक के रिक्त 640 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
No comments
Note: Only a member of this blog may post a comment.