UKHFWS Recruitment - स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 380 पदों पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन
UKHFWS Health Worker Recruitment 2018, कार्यालय महनिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवर कल्याण, उत्तरखण्ड ने स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 380 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 8 अप्रेल 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण पर लिंक क्लिक करें।
कार्यालय महनिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवर कल्याण, उत्तरखण्ड में रिक्त पदों का विवरणः
पद नाम - स्वास्थ्य कार्यकर्ता
पद संख्या - 380
पदों का वर्गीकरण -
स्वास्थ्य कार्यकर्ता ( महिला ) - 299 पद
स्वास्थ्य कार्यकर्ता ( महिला ) दिव्यांगाें हेतु आरक्षित — 81
UKHFWS Health Worker के पदों पर वेतनमानः
कार्यालय महनिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवर कल्याण, उत्तरखण्ड में स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पदों पर चयनित उम्मीदवार का वेतनमान 5200—20200—बैंण्ड—1, ग्रेड वेतन रू. 2000/— ( सातवें वेतनमान के अनुसार लेवल —3—रू.-21700—69100 ) रहेगा।
आयुसीमाः 18 - 42 वर्ष
कार्यालय महनिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवर कल्याण, उत्तरखण्ड में शैक्षणिक योग्यता:
( क )(1)- अभ्यर्थी द्वारा माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तराखण्ड से इण्टरमिडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की हो साथ ही दो वर्ष का बेसिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) का प्रशिक्षण कोर्स ( जिसमें 06 माह प्रसव प्रशिक्षण सम्मिलित हो ) सफलतापूर्वक पूरा कर लिया हो अथवा राज्य सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त काेई परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
(2)-परन्तु चयन वर्ष 2010-2013 तक के लिए हाई स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण की हो साथ ही एक वर्ष छः माह का बेसिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) का प्रशिक्षण कोर्स (जिसमें 06 माह प्रसव प्रशिक्षण सम्मिलित हाे ) सफलता पूर्वक पूरा कर लिया हो अथवा राज्य सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
(3)-चयन वर्ष जुलाई 2010 से पूर्व अभ्यर्थी ने माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तराखण्ड से विज्ञान विषय के साथ इण्टरमिडिएट परीक्षा या सरकार द्वारा उसके समकक्ष कोई परीक्षा उत्तीर्ण की हाे, साथ ही 01 वर्ष 06 माह का बेसिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) का प्रषिक्षण कोर्स ( जिसमें 06 माह प्रसव प्रशिक्षण सम्मिलित हो ) सफलता पूर्वक पूरा कर लिया हो अथवा राज्य सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
( 4 )-अभ्यर्थी उत्तराखण्ड नर्सेस एण्ड मिडवाईव्स काउंसिल देहरादून में सम्यक रूप से पंजीकृत हो।
(5)-अभ्यर्थी द्वारा भारतीय नर्सिंग परिषद नई दिल्ली द्वारा समय-समय पर निर्धारित शैक्षिक योग्यता पूर्ण की हो।
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि-8 अप्रैल 2018
कार्यालय महनिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवर कल्याण, उत्तरखण्ड में Health Worker के रिक्त पदों पर चयन प्रक्रिया:
कार्यालय महनिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवर कल्याण, उत्तरखण्ड में Health Worker के रिक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित टेस्ट एवं इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
कार्यालय महनिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवर कल्याण, उत्तरखण्ड में Health Worker के रिक्त पदों पर आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत 8 अप्रैल 2018 (शाम 5 बजे तक) तक आवेदन कर सकते हैं।
UKHFWS Health Worker Recruitment notification 2018:
कार्यालय महनिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवर कल्याण, उत्तरखण्ड ने स्वस्थ्य कर्यकर्ता के 380 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
No comments
Note: Only a member of this blog may post a comment.