सरकारी नाैकरीः असिस्टेंट टीचर, क्लर्क तथा अन्य के 10 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

Assistant Teacher, clerk recruitment 2018, कैंटोनमेंट बोर्ड, अहमदनगर ने असिस्टेंट टीचर, क्लर्क तथा अन्य के 10 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 4 और 5 जून 2018 को आयाेजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

कैंटोनमेंट बोर्ड, अहमदनगर में रिक्त पदाें का विवरणः

 

असिस्टेंट टीचर (फिजिक्स) -1 पद
असिस्टेंट टीचर (केमिस्ट्री ) -1 पद
असिस्टेंट टीचर (मैथमेटिक्स) -1 पद
असिस्टेंट टीचर (मराठी) -1 पद
असिस्टेंट टीचर (हिंदी) -1 पद
असिस्टेंट टीचर (अंग्रेजी) -1 पद
असिस्टेंट टीचर (हिस्ट्री /जियोग्राफी) -1 पद
जूनियर क्लर्क -1 पद
पियून -1 पोस्ट
मोंटेसरी टीचर -1 पद

 

कैंटोनमेंट बोर्ड, अहमदनगर में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड, शैक्षणिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव:
असिस्टेंट टीचर (फिजिक्स): कंसर्न डिसिप्लिन में बीएससी / एमएससी (फिजिक्स) के साथ बीएड।
असिस्टेंट टीचर (केमिस्ट्री): कंसर्न डिसिप्लिन में बीएससी / एमएससी (केमिस्ट्री) के साथ बीएड।
अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।

चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन कैसे करें:
आवेदन 'ऑफिस ऑफ़ कैंटोनमेंट बोर्ड, एएमएक्स चौक, कैंप, अहमदनगर' के पते पर 4 और 5 जून 2018 तक या उसके पहले पहुंच जाना चाहिए।

अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या:: ANR/vacancy/2018-19

महत्वपूर्ण तिथि:
वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि : 4 और 5 जून 2018

ahmednagar cantonment board Assistant Teacher, clerk recruitment notification 2018:

कैंटोनमेंट बोर्ड, अहमदनगर ने असिस्टेंट टीचर, क्लर्क तथा अन्य के 10 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.