भारतीय रक्षा और अनुसंधान परिषद में 'साइंटिस्ट ग्रुप बी' के पदों पर निकली भर्ती, 31 मई है आवेदन की अंतिम तारीख

अगर आप भारतीय रक्षा और अनुसंधान परिषद (DRDO) में नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। DRDO की ओर से साइंटिस्ट ग्रुप बी के रिक्त पड़े 41 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इसकी आॅफिशियल वेबसाइट पर जाकर आॅनलाइन आवेदन कर सकता है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई 2018 रखी गई है।
भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां
पदों का विवरण
साइंंटिस्ट बी (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशंस इंजीनियरिंग) के रिक्त पदों की संख्या: 22
साइंंटिस्ट बी (कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग)के रिक्त पदों की संख्या: 19
शैक्षणिक योग्यता:
साइंंटिस्ट बी (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशंस इंजीनियरिंग): इस पद के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशंस में प्रथम श्रेणी में इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी की डिग्री लिया हुआ हो।
साइंंटिस्ट बी (कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग): उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी में इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी की डिग्री ले रखी हो।
आयुसीमा: इन पदों के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार 28 वर्ष से अधिक आयु का नहीं होना चाहिए। उम्र सीमा में छूट सरकारी नियमानुसार दी जाएगी।
आवेदन शुल्कः सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों से आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए लिए जाएंगे। जबकि अनुसूचित जाति एवं जनजाति, दिव्यांग एवं महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क की सीमा से मुक्त रखा गया है। ध्यान रहे आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन करना है।
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन जीएटी के स्कोर और संबंधित शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किया जाएगा। आवश्यकता अनुसार रिटर्न एग्जाम का आयोजन भी कराया जा सकता है। बाद में शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए कॉल किया जाएगा और अंतिम मेरिट लिस्ट गेट के अंक और इंटरव्यू में हासिल अंक के आधार पर तैयार होगी।
भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए यहां पर क्लिक करें।
No comments
Note: Only a member of this blog may post a comment.