ये है दुनिया की 5 सबसे खतरनाक जॉब, 45 लाख रुपए तक मिलती है सैलरी

आज के समय हर कोई नौकरी चाहता है चाहे सरकारी हो प्राइवेट। एक और जहां सरकारी नौकरियों में अच्छी सैलरी मिलती वहीं, दूसरी और आज के समय में प्राइवेट कंपनियां भी अच्छा पैकेज देती है। लेकिन कई लोग ऐसी नौकरी करने की चाह रखते हैं जिसमें सैलरी लाखों में मिले। गूगल, एपल , माइक्रोसॉफ्ट के अलावा भी आज के समय में ऐसी जॉब्स भी हैं जिनमें सैलरी 45 लाख रुपए सालाना तक मिलती है। यहां हम आपको बता रहे हैं उन्हीं जॉब्स के बारे में जिन्हें कुछ सालों तक करके आप करोड़पति बन सकते हैं—


ऑइल वेल ड्रिलर की जॉब
ऑइल वेल ड्रिलर की जॉब भी बेहद खतरनाक मानी जाती है। ऑइल वेल ड्रिलर का काम तेल निकालना होता है। यह करने के लिए उसें घंटों तक काम करते रहना होता है। इस दौरान उसें कई तरह के खतरों का सामना करना होता है। इसी वजह से इन लोगों की सैलरी 30 से 40 लाख रुपये सालाना तक होती है।


लोकोमोटिव इंजीनियर की जॉब
इस जॉब में ट्रेन के इंजन को रिपेयर, मेंटेन करने से लेकर नया इंजन बनाने तक का होता है। यह काम भी खतरों से भरा होता है। इस काम में सैलरी 35 लाख रुपए सालाना तक होती है।

 

 

रेलवे ने फिर खोला नौकरियों का पिटारा, 10वीं-12वीं पास जल्द करें अप्लाई

 


कमर्शियल डाइवर की जॉब
कमर्शियल डाइवर वो होता है जो पानी के अंदर फोटोग्राफी करने से लेकर मरम्मत या फिर एक्सप्लोसिव लगाने का काम करता है। यह बेहद खतरनाक काम होता है। इन कार्यों को करने के लिए उनको बहुत पैसे मिलते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार एक कमर्शियल डाइवर को 30 से 40 लाख रुपये सालाना सैलरी मिलती है।


एयरक्राफ्ट मैकेनिक की जॉब
यह जॉब भी काफी चुनौतिभरी होती है। एक एयरक्राफ्ट के इंजन को ठीक करने में कई तरह के खतरों का सामना करना पड़ता है। यह काम करते समय जरा सी चूक के कारण जान भी जा सकती है। इसी वजह से एक एयरक्राफ्ट मैकेनिक की सैलरी 30 लाख से लेकर 45 लाख रुपए तक होती है।

No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.