डीआरडीओ ने रिसर्च एसोसिएट और जेआरएफ के लिए निकाली आठ पदों पर भर्तियां

डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) ने रिसर्च एसोसिएट और जूनियर रिसर्च फेलो (जेआरएफ) पद पर आठ रिक्तियां निकाली हैं। ये सभी नियुक्तियां वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से की जाएंगी। इंटरव्यू का आयोजन 28 से 31 मई तक किया जाएगा।

पद और योग्यता

रिसर्च एसोसिएट के लिए 02 पद निकाले गए हैं।

इन पदों के लिए योग्यता थर्मोइलेक्ट्रिक मैटेरियल्स अथवा मॉड्यूल्स विषय के साथ पीएचडी अथवा समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ संबंधित क्षेत्र में तीन वर्ष तक काम करने का अनुभव होना चाहिए।पदों की लिए अावेदन करने वालो की आयु अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। इन पदों पर चयन होने के बाद 40,000 रुपये प्रतिमाह फेलोशिप के साथ एचआरए मिलेगा। इसके लिए इंटरव्यू की तिथि 30 मई 2018 निर्धारित की गई है।

इसके अलावा जूनियर रिसर्च फेलो के 03 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं

इसके लिए योग्यता प्रथम श्रेणी में फिजिक्स विषय के साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री हो। इसके साथ नेट पास होना चाहिए। अथवा मैटेरियल साइंस एंड इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में प्रथम श्रेणी में बीई/बीटेक किया होना चाहिए। या फिर मैटेरियल साइंस एंड इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में प्रथम श्रेणी में एमई/एमटेक होना चाहिए। इन पदों के लिए इंटरव्यू की तिथि 28 मई 2018 निर्धारित की गई है। आयु अधिकतम 28 वर्ष होना चाहिए। फेलोशिप 25, 000 रुपये प्रतिमाह के साथ एचआरए मिलेगा।

जूनियर रिसर्च फेलो के लिए 02 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

इनके लिए योग्यता प्रथम श्रेणी में केमेस्ट्री विषय के साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री हो और नेट पास होना चाहिए। इसके लिए इंटरव्यू की तिथि 31 मई 2018 है। आयु अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। फेलोशिप 25,000 रुपये प्रतिमाह के साथ एचआरए मिलेगा।

 

जूनियर रिसर्च फेलो के 01 पद पर भर्ति होगी।

इसके लिए योग्यता कम्प्यूटर साइंस/इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी में प्रथम श्रेणी में बीई/बीटेक किया हो। इसके साथ नेट/गेट पास होना चाहिए। अथवा कम्प्यूटर साइंस/इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी में प्रथम श्रेणी में एमई/एमटेक होना चाहिए।

इंटरव्यू की तिथि : 29 मई 2018 है , आयु अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। फेलोशिप : 25,000 रुपये प्रतिमाह के साथ एचआरए मिलेगा।

अधिकतम आयुसीमा में एससी/एसटी उम्मीदवारों को पांच वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। सभी पदों पर उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

 

इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया -

इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट www.drdo.gov.in पर लॉगइन करके इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इंटरव्यू का स्थान

डिफेंस लैबोरेटरी, रत्नादा पैलेस, जोधपुर-342011, राजस्थान (सुबह 10 बजे)

महत्वपूर्ण तिथि : 28 से 31 मई 2018

महत्वपूर्ण वेबसाइट : www.drdo.gov.in

No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.