इन टिप्स की मदद से बना सकते हैं सफल कॅरियर

आपका हर निर्णय आपको सिखाता है या आगे बढ़ाता है लेकिन यह जरूरी है कि वह निर्णय पूर्ण रूप से आपका हो और सही जानकारी के साथ लिया गया हो। कॅरियर का चुनाव भी एक ऐसा ही महत्वपूर्ण निर्णय है, जो बहुत ही सावधानी और समझदारी से लिया जाना आवश्यक है क्योंकि यही वह पहला कदम है जो आने वाले समय में आपकी सफलता के लिए जिम्मेदार होता है। आज विकल्प कई हैं और जानकारी जुटाने के माध्यम भी काफी मात्रा में उपलब्ध है लेकिन इसके बाद भी कॅरियर निर्णय को लेकर सबसे ज्यादा गलतियां हो रही हैं। यदि आप किसी काम को पसंद करते हैं और उसको करते हुए भी खुश रहते हैं लेकिन उस काम से आप पर्याप्त पैसा नहीं कमाते तो क्या तब भी आप वह काम करेंगे? दरअसल आप वह नहीं करना चाहेंगे जिससे बाद में आप अपनी आर्थिक जरूरतों को पूर्ण तक न कर पाएं। इसलिए इस निर्णय को समझदारी से लेकर सफलता की एक कड़ी बनानी चाहिए।

कॅरियर लक्ष्य को टुकड़ों में बांटें
हम अक्सर अन्य सफल लोगों से प्रेरित होकर अपना कॅरियर तय करते हैं लेकिन ध्यान रखें कि वे एक बार में उस मंजिल तक नहीं पहुंचे हैं, उन्होंने भी छोटे-छोटे लक्ष्य प्राप्त किए हैं। इसलिए आप जिस भी दिशा में अपने कॅरियर को ले जा रहे हैं, उसका एक लक्ष्य तय करें जो आपको प्रेरित करे और उत्साह से भर दे। अब उस बड़े लक्ष्य को छोटे-छोटे लक्ष्यों में बांट लें और हर लक्ष्य का समय निर्धारित करें। यह सब आप उस क्षेत्र के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद करें।

स्वयं का आकलन पहला कदम है

खुद को बेहतर तरीके से जानने के लिए अकेले में वक्त बिताएं। सुबह-शाम और संभव हो तो कुछ दिन के लिए अपने आपके लिए वक्त निकालें। अभी तक किन बातों के लिए प्रशंसा मिली है? किस तरह के काम आपको ज्यादा पसंद है? आपका स्वभाव कैसा है? आप अपने जीवन में क्या करना चाहते हैं? इन सब बातों के जवाब आपको एक जगह पर लिखने हैं और उनको बार-बार खुद की पढऩा है ताकि आपको अपने बारे में और जानकारी मिले।

निर्णय के साथ उत्साह होना जरूरी है
जानकारी तभी ताकत बनेगी, जब हम उसका समुचित उपयोग निर्णय लेने में करेंगे। अपने संभावित विकल्प तय करने के बाद हमें जिस विकल्प के साथ जाने में सबसे ज्यादा उत्साह लगे, उस काम को करके अच्छा लगे, उस काम के अनुसार हमारी स्किल्स और व्यक्तित्व की शैली सबसे ज्यादा मेल खाती हो, वह हमारा अंतिम विकल्प होना चाहिए। हालांकि आप किस क्षेत्र में जा रहे हैं उसमें सफलता की संभावना क्या है, यह सब आपके मजबूत इरादे से तय होता है।

स्पष्ट जानकारी सफलता का आधार है
किसी भी क्षेत्र के बारे में बिना उसका अभ्यास किए वास्तविक अनुभव नहीं होता है। आप इसके लिए गूगल और कुछ अच्छी वेबसाइट्स का सहारा ले सकते हैं। वहां पर कॅरियर विकल्प, नए कोर्स और उनके पाठ्यक्रम की पूरी जानकारी उपलब्ध होती है। यहां पता चलेगा कि उस काम का प्रकार कैसा होगा और आने वाले समय में उसकी क्या संभावनाएं हैं? इन सबकी विस्तृत जानकारी के लिए आप किसी विशेषज्ञ से मिल सकते हैं। स्पष्ट जानकारी सफलता का आधार बनती है।

बदलाव और सीखते रहने की कला
आज के समय में पूरी दुनिया में बदलाव बहुत तेजी से हो रहा है। कोई भी कॅरियर विकल्प चुनते समय यह ध्यान रखना है कि आने वाले समय में उसमें क्या संभावना मौजूद हैं। आगे बढ़ते समय हमें किसी भी तरह के बदलाव की जरुरत हो जैसे- कुछ अन्य सहयोगी कोर्स, स्किल्स या अन्य एडवांस तकनीक... तो उनको सीखते रहना है। उस क्षेत्र के सेमिनार, वर्कशॉप, रिसर्च से लगातार जुड़े रहना है, तभी सफलता मिलेगी।

ऐसा करें
खुद को पहचानने के बाद ही कॅरियर तय करें।
हर व्यक्ति की राय को सुनें, पर फैसला खुद ही लें।
वह कॅरियर चुनें, जहां पूरी जिंदगी खुशी से काम कर सकें।
पैसे के पीछे भागने के बजाय खुद के पैशन को पेशा बनाएं।

ऐसा न करें
परिवार व रिश्तेदारों की सलाह से ही कॅरियर तय न करें।
दोस्तों के प्रभाव या उनसे मोटिवेट होकर कॅरियर तय न करें।
किसी क्षेत्र का सम्मान और पैसा देखकर तय न करें।
लुभावने विज्ञापनों के आधार पर कॅरियर तय न करें।

 

 

No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.