NIESBUD ने इन पदों के लिए निकाली भर्ती, 10 जून तक करें आवेदन
नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर एन्त्रेप्रेंयूर्शिप एंड स्माल बिजनेस डेवलपमेंट (NIESBUD) ने कुछ पदों पर भर्ती निकाली है। NIESBUD ने डायरेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 10 जून 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से संबंधिक अधिक जानकारी के लिए ये नोटिफिकेशन देखें।
पद-
2 पद
पद नाम -
डायरेक्टर
शैक्षणिक योग्यता-
किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए।
आयु सीमा -
50 साल
एेसे करें आवेदन -
इच्छुक उम्मीदवार दस्तावेजों के साथ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (आई/ सी), नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर एन्टर्प्रेंयूर्शिप एंड स्माल बिजनेस डेवलपमेंट , ए -23, सेक्टर 62, नोएडा - 201309, एनसीआर, उत्तर प्रदेश, पर 10 जून 2018 को शाम 5 बजे तक आवेदन जमा कर सकते हैं।
वेब साइट - http://niesbud.nic.in/
No comments
Note: Only a member of this blog may post a comment.