RPF Syllabus 2018 - रेलवे में निकली 12वीं पास के लिए 10000 नौकरियां, ये है सिलेबस और पेपर

RPF Syllabus 2018 - रेलवे ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और रेलवे सुरक्षा विशेष बल (RPSF) में कॉन्सटेबल तथा सब-इंस्पेक्टर की 10,000 भर्तियों के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। भर्ती के इच्छुक योग्य उम्मीदवार 1 जून 2018 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तारीख 30 जून 2018 है।

रेलवे द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन की जानकारी निम्न प्रकार है-
पद का नाम - कॉन्सटेबल तथा सब-इंस्पेक्टर
कुल पदों की संख्या - 10,000
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता - न्यूनतम 12वीं पास होना चाहिए।
आयु सीमा - आवेदनकर्ता की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए।
वेतनमान - 5,200 - 20,200 रुपए की पे ग्रेड में दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया
रेलवे द्वारा आयोजित Railway Police Constable (Sipahi), SI Exam में उम्मीदवारों को लिखित एग्जाम में उत्तीर्ण होना होगा। इस एग्जाम में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता की परीक्षा देनी होगी। लिखित एग्जाम का पैर्ट्न निम्न प्रकार रहेगा-

पेपर में कुल 200 मार्क्स के 120 प्रश्न पूछे जाएंगे जो Objective Type Test के होंगे। इन प्रश्नों को अधिकतम 2 घंटे की अवधि में हल करना होगा।

सामान्य खुफिया और तर्क - 50 प्रश्न
सामान्य ज्ञान - 50
संख्यात्मक योग्यता - 50
सामान्य अंग्रेजी - 50

Railway Police Constable (Sipahi), SI Exam का Syllabus निम्न प्रकार है-

सामान्य खुफिया और तर्क में निम्न विषयों पर प्रश्न पूछे जाएंगे

  • Coding-Decoding
  • Number Series
  • Embedded Figures
  • Analogy
  • Alphabet Series
  • Directions
  • Non-Verbal Series
  • Number Ranking
  • Blood Relations
  • Decision Making
  • Cubes and Dice
  • Arithmetical Reasoning
  • Mirror Images
  • Clocks & Calendars

सामान्य ज्ञान के पेपर में निम्न टॉपिक्स कवर किए जाएंगे

  • Famous Books & Authors
  • Sports
  • Scientific Research
  • Inventions in the World
  • Indian Parliament
  • General Awareness of Environment & application to society
  • Basic Computer
  • Constitution
  • Geography
  • Chemistry
  • National/ International Organizations /Institutions
  • Basic GK
  • Everyday Science
  • Zoology
  • Polity
  • Botany
  • Famous Days & Dates
  • Economics
  • Art & Culture
  • History, Culture, Traditions, and Festivals
  • Questions relating to History
  • Knowledge of Current Events
  • Physics

संख्यात्मक योग्यता के पेपर में निम्न विषयों पर प्रश्न पूछे जाएंगे

  • Computation of Whole Numbers
  • Discount
  • Operations Research & Linear Programming
  • Differential Geometry
  • Computation of Whole Numbers
  • Statistics
  • Algebra
  • Statics
  • Fractions
  • Time and Distance
  • Number Systems
  • Fundamental Arithmetical Operations
  • Essential Mathematics
  • Ratio and Time
  • Differential Equations
  • Ratio and Proportion
  • Profit and Loss
  • Time and Work
  • Percentages
  • The relationship between Numbers
  • Real Analysis
  • Interest
  • Analytical Geometry
  • Dynamics
  • Menstruation
  • Averages
  • Decimals
  • Calculus
  • Use of Tables and Graphs

सामान्य अंग्रेजी के पेपर में निम्न टॉपिक्स पर सवाल पूछे जाएंगे

  • Subject-Verb Agreement
  • Verb
  • Fill in the Blanks
  • Tenses
  • Synonyms
  • Error Correction
  • Adverb
  • Comprehension
  • Articles
  • Sentence Rearrangement
  • Antonyms
  • Unseen Passages
  • Vocabulary
  • Idioms & Phrases
  • Grammar

No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.