SBI Recruitment 2018: देश के सबसे बड़े बैंक में PO की निकलीं बंपर भर्तियां, आवेदन की लास्ट डेट 13 मई

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में प्रोबेशनरी अधिकारी (पीओ) के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान करने के इच्छु़क उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। केंद्रीय भर्ती एवं संवर्धन विभाग, कॉर्पोरेट सेंटर, मुंबई की ओर जारी अधिसूचना पात्र उम्मीदवार १३ मई 201८ तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इस पद के लिए आवेदन ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके परीक्षा तीन चरणो में आयोजित की जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, और ग्रुप डिस्कशन तभा इंटरव्यू शामिल है। प्रारंभिक परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा देनी होगी। इसके बाद मुख्य परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
कौन कर सकता है अप्लाई...
भारतीय स्टेट बैंक परिवीक्षाधीन अधिकारियों की नौकरी के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट की डिग्री या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ऐसी समकक्ष योग्यता। जो लोग अंतिम वर्ष या सेमेस्टर में हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं बशर्ते वे 31 अगस्त, 201८ तक ग्रेजुएट की परीक्षा पास करने का प्रमाण पत्र संलग्र कराना अनिवार्य होगा। चार्टर्ड अकाउंटेंट की योग्यता रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन...
उम्मीदवार १३ मई तक सिर्फ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। किसी भी अन्य तरीके से किया गया आवेदन मान्य नहीं होगा। कंडीडेट ध्यान रखें कि उनकी खुद की वैलिड ई-मेल आईडी होनी चाहिए। इस आईडी को रिजल्ट आने तक एक्टिव रखना होगा। बैंक से किए जाने वाले किसी भी संप्रेषण, किसी भी प्राप्ति के लिए यह आवश्यक होगी।
दिशा-निर्देश...
उम्मीदवार को बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.sbi.co.in/careers या https://bank.sbi/careers
के माध्यम से अपना पंजीकरण स्वयं ऑनलाइन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार को आवश्यक शुल्क ऑनलाइन तरीके से डेविट/क्रेडिट कार्ड/ ऑललाइन बैंकिंग से भरना होगा।
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
आयु सीमा...
दिनांक 1 अप्रेल 2018 को उम्मीदवार की आयु 21 साल से कम और 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए यानी उम्मीदवार का जन्म 2 अप्रेल 1988 से पहले और 1 अप्रेल 1997 के बाद नहीं होना चाहिए।
No comments
Note: Only a member of this blog may post a comment.