यहां निकली कृषि पर्यवेक्षक के पदों पर बंपर भर्ती, 40 साल तक अभ्यर्थी कर सकता है आवेदन

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने कृषि पर्यवेक्षक (एग्रीकल्चर सुपरवाइजर) के 1832 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकता है। आयु सीमा में छूट सरकारी नियमानुसार दी जाएगी। इसके अलावा सभी तरह के आरक्षण का लाभ राजस्थान के मूल निवासी को ही मिलेगा। आवेदन करने की आखरी तारीख 3 जुलाई 2018 है।


पद का नाम: कृषि पर्यवेक्षक (Agriculture Supervisor)

रिक्त पदों की संख्या: 1832

Agriculture Supervisor के लिए शैक्षणिक योग्यता:
— उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी (कृषि) या बीएससी (कृषि उद्यान) होना चाहिए। अथवा कृषि विषय के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य।
— इसके अलावा कैंडिडेट को देवनागरी लिपि में काम करने का ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
— न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के तहत उपरोक्त योग्यता के अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल हो चुके या होने जा रहे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

Agriculture Supervisor का वेतनमानः पे मैट्रिक्स लेवल 5 के अनुसार।


Agriculture Supervisor के लिए आवेदन शुल्कः
— सामान्य वर्ग के उम्मीदवार, क्रिमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/ विशेष पिछड़ा वर्ग/अन्य राज्य के कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपए है।

— राजस्थान गैर क्रिमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/ विशेष पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 350 रुपए।

— इसके अलावा राजस्थान की अनुसूचित जाति एवं जनजाति और नियमानुसार पात्रता धारक सभी दिव्यांग के लिए अभ्यर्थियों के लिए 250 रुपए का आवेदन शुल्क रखा गया है।

चयन प्रोसेस: योग्य उम्मीदवार का चयन ऑनलाइन/ऑफलाइन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा
सितंबर/ अक्तूबर 2018 में तय केन्द्रों पर कराई जा सकती है।

कैसे करें आवेदन: आॅनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास sso से मान्य यूजर आईडी और पासवर्ड होना जरूरी है। यदि उम्मीदवार एसएसओ में रजिस्टर्ड नहीं है तो उसकी वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/ पर जाकर दिए गए निर्देश के मुताबिक रजिस्टर्ड कराएं।
आईडी-पासवर्ड मिल जाने के बाद बोर्ड की वेबसाइट http://www. RSMSSB .rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।

वेबसाइटः https://sso.rajasthan.gov.in/ और http://www.rsmssb.rajasthan.gov.in

No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.