पतंजलि में 50,000 पदाें पर निकली बंपर भर्ती, 22 जून तक करें आवेदन

Patananjali recruitment 2018 for 50000 salesman , बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने देशभर में सेल्समैन के करीब 50000 रिक्त पदाें पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। बाबा रामदेव के प्रवक्ता एस के तिजारावाला के ट्विटर हेंडल से दी गई जानकारी के मुताबिक देशभर में 50000 सेल्समैन की तुरंत आवश्यक्ता है, जौ लोग पतंजलि के साथ जुड़कर अपना भविष्य बनाना चाहते हैं उनके लिए यह अच्छा मौका है।

 

Patananjali Ayurveda recruitment:

ट्विटर हेंडल से दी गई जानकारी के मुताबिक पतंजलि के फूड ( आटा, राइस, जूस, ऑयल, बिस्किट) पर्सनल केयर, होम केयर एवं आस्था पूजा सामग्री डिविजन में सेल्समैन की जरूरत है।

पतंजलि में रिक्त पदाें का विवरणः

सेल्समैन ( Salesman ) के करीब 50000 पद

Baba Ramdev's mega job offer, योग्यता मानदंडः

मिली जानकारी के मुताबिक आवेदन करने वाला आवेदक कम से कम 12वीं पास होना जरूरी है, बीए, एमए और एमबीए पास लोग भी आवदेन कर सकते हैं। आवेदक को किसी एफएमसीजी कंपनी में कम से कम 1-2 साल का अनुभव होना जरूरी है। इसके लिए आवेदन 22 जून तक किया जा सकता है। सिलेक्शन और ट्रेनिंग के लिए शिविर 23 जून से 27 जून तक लगाया जाएगा।

 

सेल्समैन के रुप में कैरियर बनाने का स्वर्णिम अवसर!#पतंजलि के फूड (आटा, राइस, जूस, ऑयल, बिस्किट), पर्सनल केयर, होम केयर एवं असरदार पूजा सामग्री डिवीजन में सेलेक्शन एवं ट्रेनिंग के लिए पूरे देश के जिला मुख्यालयों पर 23 से 27 जून तक शिविर के लिए आज ही रजिस्ट्रेशन करें #Patanjali pic.twitter.com/flZ4lBuZAi— tijarawala sk (@tijarawala) June 20, 2018

 

Patananjali Ayurveda is on a mega recruitment , वेतनमानः

मिली जानकारी के मुताबिक देश के प्रत्येक जिले में 40 -50 सेल्समैन ( Salesman ) रखे जाने हैं और कम से कम वेतन 8000 रुपए और अधिकतम 15000 रुपए होगा।

 

Patananjali Ayurveda:

पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड भारत प्रांत के उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार जिले में स्थित आधुनिक उपकरणों वाली एक औद्योगिक इकाई है। इस औद्योगिक इकाई की स्थापना शुद्ध और गुणवत्तापूर्ण खनिज और हर्बल उत्पादों के निर्माण हेतु की गर्इ है।

No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.