श्रम मंत्रालय में निकली 875 पदों पर भर्ती, 12वीं पास कर सकते है आवेदन

श्रम मंत्रालय ने कंस्लटेंट, सुपरवाइजर और इन्वेस्टिगेटर के पदों पर वेकेंसी निकाली है। Labour Bureau Recruitment 2018 के तहत कुल 875 पदों का भरा जाएगा। आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 25 जून से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते है। आवेदन की आखरी तारीख 05 जुलाई, 2018 है। Labour Bureau ने इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।

पद का नाम: Investigator , supervisor , Stenographer and other
रिक्त पदों की कुल संख्या: 875
संस्थान का नाम: श्रम मंत्रालय

शैक्षणिक योग्यता:

Investigator के लिए: इस पद के लिए आवेदन करने वाला कैंडिडेट किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से Statistics or Mathematics or Economics सब्जेक्ट्स में B.Com/B.Sc/ B.A./BBE (Bachelor of Business Economics) किया हुआ होना चाहिए।

Supervisor के लिए: कैंडिडेट किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से Economics/Applied Economics/ Business Economics /Econometrics विषयों में पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए। या Statistics/Mathematics/Commerce में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री।

Consultant के लिए: अभ्यर्थी Economics/Applied Economics/ Business विषयों में पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए। या Statistics/Mathematics/Commerce में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री की होनी चाहिए।

Assistant के लिए: उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हो, साथ ही उसे कम्प्यूटर बारे में अच्छी नोलेज हो।

Stenographer के लिए: 12वीं पास या समकक्ष योग्यता। शार्टहैंड में 80 wpm और टाइपराइटिंग में 40 wpm स्पीड होनी चाहिए।

Age Limit:

Assistant and Stenographer के लिए: इसके लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए।

Investigator के लिए: 21 से 35 वर्ष

Supervisor and Consultant: 21 से 40 वर्ष

चयन प्रक्रिया: इन पदों पर सेलेक्ट होने के लिए किसी तरह की कोई एग्जाम नहीं होगी। योग्य उम्मीदवार का चयन उसकी qualifications/experience और उसके द्वारा इंटरव्यू में प्राप्त किए गए नंबरों के आधार पर होगा।

वेतनमान

Name of Post --Pay Scale
Consultant -- Rs.60,000 Per month
Supervisor -- Rs.21,120 Per month
Investigator -- Rs.19,800 Per month
Assistant -- Rs.14,520 Per month
Stenographer -- Rs.14,520 Per month

महत्वपूर्ण तिथि

आॅनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख: 25 जून, 2018
आॅनलाइन आवेदन जमा कराने की आखरी तारीख: 05 जुलाई, 2018

कैसे करें आवेदन: उम्मीदवार श्रम मंत्रालय की आॅफिशियल वेबसाइट www.lbchd.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.