Maths से डर लगता है, फिर भी बना सकते हैं शानदार कॅरियर

संख्याएं आपकी सबसे बड़ी दुश्मन हैं, गणना आपका सबसे बड़ा दुस्वपन, संख्यात्मक आपकी सबसे बड़ी कमजोरी और गणित की परीक्षा पास करना आपके लिए सबसे बड़ी चुनौती है तो, हां, आप नंबर या मैथ्स फोबिया से पीडि़त हैं। कई विद्यार्थी ऐसे हैं जो अन्य विषयों में अच्छे अंक हासिल करते हैं, लेकिन गणित में कमजोर होने के कारण उनकी प्रतिशत पर नकारात्मक असर पड़ता है। ऐसा कई बार होता है जब आप दूसरे विषयों में 90 अंकों से ज्यादा हासिल करते हैं, लेकिन गणित में कम अंक आने के कारण आपकी सारी मेहनत बेकार चली जाती है। हालांकि, अभ्यास करने से हम अपनी कमजोरी को सुधार सकते हैं, लेकिन कई बच्चे ऐसे होते हैं कि कई घंटे सैंपल पेपर्स और मॉक टेस्ट हर करने के बाद भी गणित में सुधार नहीं ला पाते हैं।

गणित में कमजोरी सीए, इंजीनियर, लेखाकार जैसे क्षेत्र में लोग कॅरियर नहीं बना पाते क्योंकि इसके लिए आपकी गणित बहुत अच्छी होनी चाहिए। लेकिन, आपको निराश होने की जरुरत नहीं है। गणित में कमजोर होने के बावजूद कई ऐसे क्षेत्र जिनमें आप बेहतरीन कॅरियर बना सकते हैं। इन क्षेत्रों में आपको सैलेरी भी अच्छी मिलेगी। हम आपको उन ६ क्षेत्रों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें आप अच्छा कॅरियर बना सकते हैं।

जनसंपर्क (पीआर) अधिकारी
अगर आप लिखने और बोलने की कला में माहिर हैं, तो जनसंपर्क क्षेत्र में कॅरियर बनाना आपके लिए सबसे बेहतर रहेगा। ग्राहकों को अपनी ओर बांधे रखने के लिए आपके पास कौशल होना चाहिए। अगर आप शर्मीली प्रवृति के हैं, तो इस आदत को आपको घर पर ही छोड़कर आना होगा। जनसंपर्क विशेषज्ञ होने के नाते आपको प्रेस विज्ञप्तियां लिखनी होंगी, भाषण के मसौदे तैयार करने होंगे, प्रेस कांफें्रसेस में हिस्सा लेना होगा और ग्राहकों के सामने अपने संगठन के बारे में बताना होगा।

विदेशी भाषा शिक्षक
वर्तमान समय में विदेशी भाषा शिक्षकों की मांग तेजी से बढ़ रही है और अगर आपको लगता है कि कोई नई भाषा सीखकर उसे आप पढ़ा सकते हैं, तो कॅरियर के रूप में आपके लिए यह अच्छा विकल्न्प हो सकता है। हालांकि, आप जो भाषा पढ़ाना चाहते हैं, उसकी पेशेवर डिग्री या डिप्लोमा आपके पास होना चाहिए। फ्रेंच, स्पेनिश, जर्मन, मैंडेरिन आदि भाषाओं की बहुत मांग है और कई स्कूल-कॉलेजों में विदेशी भाषाओं के अच्छे शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं, जो इन भाषाओं को पढ़ा जा सकता है।

सामाजिक कार्यकर्ता
अगर आप समाज में चल रही समस्याओं को अच्छे से समझते हैं और किन क्षेत्रों में काम करके सामाज में सुधार लाया जा सकता है, तो सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में कॅरियर बना सकते हैं। इस प्रोफेशन में आपको उन लोगों के लिए दिल लगाकर काम करना होगा जो मुश्किलों में घिरे हैं। आप एनएचओ और संगठनों से जुड़कर जरूरतमंदों की मदद कर सकते हैं। आप स्वतंत्र रूप से भी लोगों की मदद कर सकते हैं। एक स्थिर वेतन से अधिक, इस पेशे को अपनाने से आपको अंदरूनी संतुष्टि मिलती है।

वकील
आप जानते हैं कि किस तरह अपनी राय रखकर अपने आप को साबित कर सकते हैं। अगर किसी के प्रति अन्याय हो रहा है और आप इसकी खिलाफत करना चाहते हैं, तो वकालत का पेशा अपनाकर लोगों के हक के लिए आवाज उठा सकते हैं। वकील के पेशे की भारत में बहुत मांग है। इसके लिए आपके पास वकालत की कौशल होनी चाहिए ताकि समाज की बेहतरी के लिए गंभीरता से अपने आप को पेश कर सकें। इस प्रोफेशन में आप बहुत पैसा कमा सकते हैं, लेकिन इसमें धैर्य, कड़ी मेहनत और समर्पण की आवश्यकता है।

लेखक (राइटर)
अगर आपको शब्दों के साथ खेलना पसंद है और अपने विचारों को शब्दों का रूप देना चाहते हैं, लेखन का पेशा आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। अगर आप लेखक बनना चाहते हैं, तो आपके अंदर पढऩे का जज्बा भी होना चाहिए। पढऩे से आपकी बौद्धिक कौशलता और विचार प्रक्रिया में सुधार आता है। सबसे जरुरी बात यह है कि आप जिस चीज के बारे में लिख रहे हैं, उसे लेकर आपमें भावुकता होनी चाहिए। आप जो लिखें, उसे लेकर सावधानी जरूर बरतें।

एक्टर
वो दिन गए जब सिर्फ अच्छी सूरत के दम पर कोई एक्टर बन जाता था। यह सही है कि जनता को अपना दीवाना बनाने के लिए आपकी पर्सनेलिटी अच्छी हो, लेकिन लोगों के बीच आप अलग पहचान बना सकें, इसके लिए एक्टिंग भी आनी चाहिए। एक्टिंग एक ऐसा कॅरियर, जिसके लिए कोई प्रोफेशनल डिग्री की जरुरत नहीं है। एक्टर बनने के लिए गणित का आना भी जरुरी नहीं है। सबसे जरुरी बात यह है कि अगर आप हिट होते हैं तो इस प्रोफेशन में करोड़ों कमा सकते हैं।

No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.