NADA ने निकाली डोपिंग कंट्रोल ऑफिसर के पदों पर भर्ती, करें आवेदन

नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) ने डोपिंग कंट्रोल ऑफिसर के रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार डाक के जरिए आवेदन कर सकते हैं। डाक द्वारा आवेदन स्वीकार किए जाने की आखरी तारीख 18 जून 2018 है। NADA Recruitment 2018 के तहत डोपिंग कंट्रोल ऑफिसर (DCO) के 10 पदों पर भर्ती की जा रही है। इन पदों के लिए आवेदन भी आमंत्रित किए जा चुके है। इस भर्ती के तहत 5 पद पर पुरुष उम्मीदवार और बाकी 5 पद पर महिला उम्मीदवार को चुना जाएगा।
NADA DCO Recruitment 2018 से जुड़ी डिटेल्स
पद का नाम: डोपिंग कंट्रोल ऑफिसर (DCO)
रिक्त पदों की संख्या: 10
डोपिंग कंट्रोल ऑफिसर के पद के लिए शैक्षणिक योग्यता और अनुभव
— DCO के पद के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से लाइफ साइंस/ मेडिकल साइंस/नर्सिंग/फार्माकोलॉजी/फिजियोथेरेपी/मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी/बायोटेक्नोलॉजी में बैचर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
— इसके साथ ही उम्मीदवार को कम्प्यूटर पर कार्य करने का ज्ञान होना भी आवश्यक है।
— सीनियर क्लास में कम्प्यूटर साइंस विषय लेने वाले अथवा कम्प्यूटर डिप्लोमा धारक उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।
डोपिंग कंट्रोल ऑफिसर के पद के लिए आयु सीमा: इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 25 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए।
डोपिंग कंट्रोल ऑफिसर के पद के लिए वेतनमान: डोपिंग कंट्रोल ऑफिसर के पद पर चयनित होने वाले कैंडिडेट को सैलेरी के रूप में प्रतिमाह 30,000 रुपए दिए जाएंगे।
डाक से आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि : 18 जून 2018
चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा।
कैसे करें आवेदन
- इच्छुक उम्मीदवारों को एक सादा कागज पर अपना बायोडाटा तैयार करके हाल ही में खिंचवाए गए फोटोग्राफ और मांगे गए प्रमाण पत्रों साथ के निर्धारित तिथि तक तय पते पर भेजें।
इस पते पर भेजें आवेदन पत्र :
डायरेक्टर जनरल, नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी
ए-ब्लॉक, प्रगति बिहार हॉस्टल
लोधी रोड, नई दिल्ली-110003
वेबसाइट : www.nada.nic.in
No comments
Note: Only a member of this blog may post a comment.