Balmer Lawrie -टिकटिंग कंसल्टेंट, ट्रैवल कंसल्टेंट के पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन
Balmer Lawrie Ticketing Consultant, Travel Consultant recruitment 2018, बामर लॉरी ने टिकटिंग सलाहकार, यात्रा सलाहकार के 29 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 07 अगस्त 2018 आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन व अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
बामर लॉरी में रिक्त पदाें का विवरणः
टिकटिंग कंसल्टेंट, Ticketing Consultant - 16 पद
ट्रैवल कंसल्टेंट, Travel Consultant - 13 पद
आयु सीमाः 14 से 21 साल
Balmer Lawrie Ticketing Consultant, Travel Consultant के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यताः
केंद्रीय / राज्य शिक्षा बोर्ड से कम से कम 50% अंकाें के साथ 10+2 पास।
वरीयताः IATA से मान्यता प्राप्त डिप्लोमा।
चयन प्रक्रियाः
आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के अाधार पर किया जाएगा है।
आवेदन प्रक्रियाः
Balmer Lawrie Ticketing Consultant, Travel Consultant के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार https://careers.balmerlawrie.com/sap/bc/webdynpro/sap/hrrcf_a_candidate_registration?sapclient=100# के माध्यम से अपना प्रोफाइल पंजीकृत करें।
- प्रोफाइल पंजीकरण के बाद इच्छुक पद के लिए अप्लार्इ करें।
- आवेदन के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए http://balmerlawrie.com/feedback लिंक का प्रयोग करें।
महत्वपूर्ण तिथिः
आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 07 अगस्त 2018
आवेदन की हार्ड काॅपी कार्यालय में पहुंचने की अंतिम तिथिः 07 अगस्त 2018
आवेदन की हार्ड काॅपी भेजने का पताः
Chief Manager (HR)-ER, Balmer Lawrie & Co. Ltd., Ground Floor, 21, Netaji Subhas Road, Kolkata - 700001।
Balmer Lawrie recruitment 2018:
बामर लॉरी ने टिकटिंग सलाहकार, यात्रा सलाहकार के 29 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
बामर लॉरी एंड कंपनी लिमिटेड का परिचयः
बामर लॉरी एंड कंपनी लिमिटेड ( Balmer Lawrie & Co. Ltd ) भारत सरकार का एक उपक्रम है जहां औद्योगिक पैकेजिंग, बैरल और ड्रम, रसोई गैस के सिलेंडर, ग्रीस और स्नेहक, चमड़े के रसायन, कार्यात्मक योज्य और समुद्री माल-वाहक कंटेनरों का निर्माण किया जाता है। यहां चाय का निर्यात और व्यापार, यात्रा, पर्यटन और माल तथा इंजीनियरिंग सेवाओं जैसे कि ऊर्जा संबंधी लेखा और परामर्श तथा माल-वाहक कंटेनर की मरम्मत जैसी विशाल परियोजनाओं पर भी कार्य किया जाता हैं।
बामर लॉरी ने अपना औद्योगिक सफर कोलकाता स्थित मुख्यालय से 1 फ़रवरी 1867 को एक साझेदारी कंपनी के रूप में शुरु किया जिसकी स्थापना स्कॉटलैंड के दो निवासियों - जॉर्ज स्टीफेन बामर तथा अलेक्जेंडर लॉरी द्वारा की गयी थी।
No comments
Note: Only a member of this blog may post a comment.