कुडऩकुलक परमाणु संयंत्र : नई नियुक्तियों पर हाईकोर्ट की रोक
तिरुनेलवेली के कुडनकुलम स्थित परमाणु ऊर्जा संयंत्र के सी और डी अनुभाग में नई नियुक्तियों पर मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै खण्डपीठ ने बुधवार को रोक लगा दी। तिरुनेलवेली जिले के राधापुरम निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व विधायक ए. अप्पावु की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने यह रोक लगाई। जनहित याचिका में अप्पावु ने कहा था कि कुडनकुलम में यह परमाणु संयंत्र है। इस संयंत्र की स्थापना के लिए स्थानीय लोगों ने अपनी जमीन दी थी।
वर्ष 1999 में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में हुई शांति वार्ता में जमीन देने वाले भू-मालिकों से वादा किया गया था कि उनको शैक्षणिक योग्यता के आधार पर सी व डी अनुभाग में नौकरी दी जाएगी। इस बीच गत 18 अप्रेल को इन अनुभागों में रिक्त पद होने का इश्तहार जारी हुआ। इस विज्ञापन में भू मालिकों को नौकरी में प्राथमिकता देने का जिक्र ही नहीं किया गया।
इस आधार पर याची ने नौकरी की सूचना जारी करने पर स्टे की मांग की और याचना की कि भू मालिकों अथवा उनके परिजनों को नौकरी देने के निर्देश जारी किए जाएं। न्यायाधीश सीटी सेल्वम और ए. एम. बशीर मोहम्मद ने याचिका पर सुनवाई करते हुए सी व डी अनुभाग में नियुक्तियों पर रोक लगा दी। साथ ही जिला कलक्टर और परमाणु स्टेशन के परियोजना निदेशक को दो सप्ताह के भीतर जवाब देने का नोटिस जारी कर दिया।
Raj University UG व PG के सभी 125 परिणाम जारी
राजस्थान विश्वविद्यालय की शैक्षणिक सत्र 2017-18 के UG व PG की सभी परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। यूनिवर्सिटी की तरफ बुधवार शाम को जियोग्रॉफी और केमिस्ट्री के परिणाम भी जारी कर दिए गए। विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. वीके गुप्ता के मुताबिक सभी परिणाम समय से जारी पर जारी कर दिए गए हैं। डॉ. गुप्ता ने कहा कि यूजी व पीजी के करीब 125 परिणाम जारी किए जा चुके हैं। अब मार्कशीट प्रिंटिंग का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। कई मार्कशीट कॉलेजों में भेजी जा चुकी हैं और हाल ही में जारी परिणामों की मार्कशीट भी जल्द ही भेज दी जाएगी।
No comments
Note: Only a member of this blog may post a comment.