एसजेवीएन लिमिटेड में जूनियर इंजीनियर के पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन
SJVN Junior Engineer recruitment 2018, एसजेवीएन लिमिटेड ने जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) / जूनियर ऑफिसर (ट्रेनी) के 52 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 30 जुलाई 2018 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
एसजेवीएन लिमिटेड में रिक्त पदाें का विवरण:
जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) / जूनियर ऑफिसर (ट्रेनी)
कुल पद - 52
• सिविल -20 पद
• इलेक्ट्रिकल -12 पद
• मैकेनिकल -8 पद
• एचआर -6 पद
• फाइनेंस और अकाउंट -6 पद
जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) / जूनियर ऑफिसर (ट्रेनी) के पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड,शैक्षिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव:
- जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) / जूनियर ऑफिसर (ट्रेनी): सिविल / इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।
- एचआर: एक / दो साल पूर्णकालिक पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / कार्मिक प्रबंधन / सोचेल वर्क / लेबर वेलफेयरण / बिजनेस मैनेजमेंट / ऑफिस मैनेजमेंट / पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में डिप्लोमा।
फाइनेंस और अकाउंट : इंटर-सीए या इंटर-सीएमए (पास) या फुल टाइम एम. कॉम।
एसजेवीएन लिमिटेड में जेनियर इंजीनियर के पदाें पर चयन प्रक्रिया:
चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा।
SJVN लिमिटेड में जेनियर इंजीनियर के पदाें पर आवेदन कैसे करें:
आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करें. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2018 है।
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या: 83/2018
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि: 30 जुलाई 2018।
SJVN Junior Engineer recruitment 2018ः
एसजेवीएन लिमिटेड ने जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) / जूनियर ऑफिसर (ट्रेनी) के 52 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
एसजेवीएन लिमिटेड का परिचयः
भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रणाधीन भारत सरकार एवं हिमाचल प्रदेश सरकार के एक संयुक्त उपक्रम के रूप में एक मिनी रत्नः श्रेणी-I एवं शेड्यूल-'ए' सीपीएसई के तौर पर एसजेवीएन की स्थापना 24 मई,1988 को हुई I एसजेवीएन अब एक सूचीबद्ध कंपनी है जिसमें भारत सरकार एवं हिमाचल प्रदेश सरकार एवं जनता की क्रमशः 64.46%, 25.51% एवं 10.03% शेयरहोल्डिंग है I एसजेवीएन की मौजूदा अभिदत्त एवं अधिकृत पूंजी क्रमशः 4136.63 करोड़ रुपए एवं 7000 करोड़ रुपए है I कंपनी की मौजूदा नेटवर्थ 10,203.04 करोड़ रुपए है Iकंपनी ने एकल परियोजना एवं एकल राज्य (अर्थात हिमाचल प्रदेश में भारत का सबसे बड़ा 1500 मेगावाट नाथपा झाकड़ी जलविद्युत स्टेशन) प्रचालन से शुरूआत करके हिमाचल प्रदेश में 412 मेगावाट का रामपुर जलविद्युत स्टेशन तथा महाराष्ट्र में 47.6 मेगावाट की खिरवीरे पवन विद्युत परियोजना नामक दो परियोजनाओं को कमीशन किया है I एसजेवीएन वर्तमान में भारत में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, बिहार, गुजरात, राजस्थान तथा अरूणाचल प्रदेश के अलावा पड़ोसी देशों नेपाल एवं भूटान में विद्युत परियोजना का कार्यान्वयन कर रहा है ।
No comments
Note: Only a member of this blog may post a comment.