सरकारी नाैकरीः ग्रेजुएट युवाअाें के लिए बंपर पदाें पर निकली भर्ती, करें आवेदन
UGVCL Vidyut Sahayak recruitment 2018, उत्तर गुजरात विज कंपनी लिमिटेड ( UGVCL ) ने विद्युत सहायक के 253 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए UGVCL की वेबसाइट www.ugvcl.com के माध्यम 10 अगस्त 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन व अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
उत्तर गुजरात विज कंपनी लिमिटेड ( UGVCL ) में रिक्त पदों का विवरण:
विद्युत सहायक, Junior Assistant - 253 पद
वेतनमानः
पहले साल - 17,500 रूपए प्रतिमाह
दूसरे साल - 19,000 रूपए प्रतिमाह
तीसरे साल - 20,500 रूपए प्रतिमाह
UGVCL Vidyut Sahayak के पदाें पर अावेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यताः
उत्तर गुजरात विज कंपनी लिमिटेड ( UGVCL ) ने विद्युत सहायक के पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट हाेना अनिवार्य है।
- उम्मीदवार को कंप्यूटर संचालन का ज्ञान होना चाहिए।
- आवेदन की अंग्रेजी और गुजराती भाषा पर अच्छी समझ हाेनी चाहिए।
आयु सीमाः 30 साल ( आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवाराें काे आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी)
UGVCL Vidyut Sahayak के पदाें पर चयन प्रक्रियाः
आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
उत्तर गुजरात विज कंपनी लिमिटेड ( UGVCL ) विद्युत सहायक के पदाें पर आवेदन कैसे करें:
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए UGVCL की वेबसाइट www.ugvcl.com के माध्यम से 10 अगस्त 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क: 500 रुपए।
UGVCL junior assistant के पदाें पर आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण तिथिः
आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः10 अगस्त 2018
UGVCL Vidyut Sahayak recruitment 2018 :
उत्तर गुजरात विज कंपनी लिमिटेड ( UGVCL ) में विद्युत सहायक के 253 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
उत्तर गुजरात विज कंपनी लिमिटेड ( UGVCL ) का परिचयः
राज्य में बिजली क्षेत्र के पुनर्गठन के लिए गुजरात सरकार के दिशार्निदेशानुसार, गुजरात विद्युत बोर्ड को पूर्ण स्वायत्त संचालन के साथ बिजली उत्पादन, संचरण, वितरण और बिजली के व्यापार के लिए कार्यात्मक जिम्मेदारियों के साथ अलग सात कंपनियों में बांटा गया है।
No comments
Note: Only a member of this blog may post a comment.