ये है दुनिया की सबसे खतनाक जॉब, जरा-सी चूक और सीधे मौत

आज के समय में बहुत कम लोग होंगे जो कि अपने काम से पूर्ण रूप से संतुष्ट है। कुछ लोगों को ऐसा लगता है कि मेरे से आॅफिस में इतना काम करवाया जाता है लेकिन उसकी तुलना में उसे पूरा पारिश्रमिक नहीं मिलता है। उसे अपने से ज्यादा अपने दोस्तों या किसी दूसरे व्यक्ति की जॉब अच्छी लगती है। लेकिन आज हम आपसे एक सवाल पूछते है— क्या आपकी जॉब में आपकी जान को किसी तरह का जोखिम है यानि आपकी जान किसी खतरा है ? शायद आपका जवाब ना ही होगा। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जॉब के बारे में बताने जा रहे है जो बहुत ही खतरनाक है। ये जॉब इतनी जोखिमभरी है कि जरा सी चूक से इंसान की जान भी जा सकती है। अब आप सोच रहे होंगे ऐसी कौनसी जॉब जिसमें इतना ज्यादा खतरा है और तो और इतना जोखिम होने के बाद भी लोग ऐसी नौकरी करते हैं।


इस खतरनाक जॉब का नाम है— ट्रांसमिशन टावर वर्कर की जॉब

जी हाँ, ट्रांसमिशन टावर वर्कर की जॉब आज के समय की सबसे ज्यादा रिस्की जॉब्स में से एक है। इस जॉब के बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी है। यह नौकरी करने वाले लोगों को आए दिन बड़े—बड़े टावर पर चढ़कर करंट से दो—दो हाथ करने पड़ते हैं। ऊंचे टावर में जब कभी कोई फॉल्ट आता है तो ट्रांसमिशन वर्कर को इन पर चढ़कर चैक करना पड़ता है।

इन वर्करों को कई बार तो 1700 फीट ऊंचे टावर पर चढ़कर ट्रांसमिशन टावर कि मेंटेनन्स का काम करना पड़ता है। इतने ऊंचे टावर को देखकर ही अच्छा खासा इंसान घबरा जाए। ऐसे में जरा सोचिए इन पर चढ़कर काम करते वक्त इनकी क्या स्थिति होती होगी। ऐसी स्थिति में अब आप अपनी जॉब इनकी जॉब से कल्पना कीजिए आपको खुद अहसास हो जाएगा कि हमारी नौकरी कितनी अच्छी है। और सबसे बड़ी बात ट्रांसमिशन टावर वर्कर इतनी जोखिम भरी नौकरी करने के बावजूद कोई बहुत अच्छी सैलेरी नहीं मिलती है। लेकिन फिर भी गरीबी और मजबूरी के चलते इन लोगों को ऐसी खतरनाक जॉब को करना पड़ता है। आंकड़ों कि मानें तो इस जॉब मे लोग सबसे ज्यादा हादसे के शिकार होते हैं।

 

No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.