रेलवे Constable-SI भर्ती 2018 : एडमिट कार्ड जल्द जारी, इतने अंको का होगा पेपर
RRB Recruitment की ओर से निकली गई 9700 पदों की कांस्टेबल और इंस्पेक्टर भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जा रहे हैं। इन पदों की भर्तियां 7th CPC Pay Matrix लेवल पर की जा रही हैं। Sub-Inspectors और Constable पदों की यह भर्ती Railway Protection Force (RPF) और Railway Protection Special Force (RPSF) के लिए की जा रही है। इसके लिए आॅनलाइन आवेदन की करने की अंतिम तिथि 30 जून 2018 रखी गई थी। अब रेलवे भर्ती बोर्ड जल्द ही इसकी exam dates, exam pattern और एडमिट कार्ड अपनी आॅफिशियल वेबसाइट http://www.indianrailways.gov.in/ पर जारी करने जा रहा है।
पद एवं संख्या
कुल पद— 9739
Constable— 8619
Sub-Inspector— 1120
पे—स्केल
Constable— Level 3 of 7th CPC Pay Matrix क साथ initial pay of Rs 21,700 और भत्ते
Sub-Inspector— Level 6 of 7th CPC Pay Matrix with initial pay of Rs 35,400 और भत्ते
RRB RPF/RPSF Recruitment Exam Date
खबर है कि जल्द ही रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से इस भर्ती के लिए एग्जम dates जारी की जाएंगी। इस भर्ती में Computer Based Test (CBT) होगा जो कि इस साल सितंबर या अक्टूबर में आयोजित किया जा सकता है। इस भर्ती में एग्जाम चार चरणों में होगा जो इस प्रकार है—
Railway Recruitment RPF/RPSF 2018 Exam Pattern
1— Computer Based Test (CBT)
2— Physical Efficiency Test (PET)
3— Physical Measurement Test (PMT)
4— Document Verification (DV)
Computer Based Test (CBT) में विषय और उनके अंक
General Awareness: 50
Arithmetic: 35
General Intelligence & Reasoning: 35
Total: 120
पेपर करने का कुल समय: 90 मिनट
इस भर्ती में Constable पदों के लिए पेपर में प्रश्न 10वीं कक्षा के स्तर का होगा, वहीं सबइंस्पेक्टर पदों के लिए पेपर Graduate level का होगा। लिखित परीक्षा में सभी प्रश्न आॅब्जेक्टिव टाइप के होंगे और प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक काटे जाएंगे।
15 भाषाओं में दे सकते हैं पेपर
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपना पेपर 15 विभिन्न भाषाओं में दे सकते हैं जिनमें Hindi, English, Urdu, Assamese, Bengali, Gujarati, Kannada, Konkani, Malayalam, Manipuri, Marathi, Odia, Punjabi, Tamil और Telugu शामिल है।
No comments
Note: Only a member of this blog may post a comment.