NCDC jobs -डिप्टी डायरेक्टर, असिस्टेंट डायरेक्टर सहित कर्इ पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

National Cooperative Development Corporation ( NCDC ) recruitment 2018, नेशनल कोआपरेटिव डेवलपमेंट कारपोरेशन ( NCDC ) ने डिप्टी डायरेक्टर, असिस्टेंट डायरेक्ट व सीनियर असिस्टेंट और अन्य रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।इच्छुक व योग्य उम्मीदवार रोज़गार समाचार में विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के भीतर (07 अगस्त 2018) तक आवेदन कर सकते हैं।

 

नेशनल कोआपरेटिव डेवलपमेंट कारपोरेशन (NCDC) में रिक्त पदाें का विवरण:

• डिप्टी डायरेक्टर (फाइनेंस): 01 पद

• डिप्टी डायरेक्टर: 02 पद

• असिस्टेंट डायरेक्टर: 05 पद

• असिस्टेंट डायरेक्ट (फाइनेंस): 03 पद

• असिस्टेंट डायरेक्ट (टेक्सटाइल): 01 पद

• असिस्टेंट डायरेक्ट (सुगर): 01 पद

• असिस्टेंट डायरेक्ट (लीगल): 01 पद

• प्रोग्राम ऑफिसर: 05 पद

• प्रोग्राम ऑफिसर (ऑफिसियल लैंग्वेज): 03 पद

• सीनियर असिस्टेंट: 26 पद

• सीनियर पर्सनल असिस्टेंट: 08 पद

• पर्सनल असिस्टेंट: 04 पद

• जूनियर असिस्टेंट: 10 पद

नेशनल कोआपरेटिव डेवलपमेंट कारपोरेशन ( NCDC ) में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षिक योग्यता:

डिप्टी डायरेक्टर (फाइनेंस):

- स्नातक डिग्री के साथ वित्त में विशेषज्ञता सहित एम.बी.ए ( 2 वर्षीय पूर्णकालिक/ 03 वर्षीय अंशकालिक ) अथवा वाणिज्य में स्नातकोत्तर डिग्री अथवा चार्टर्ड लेखाकार/ लागत लेखाकर।
- किसी बैंक/वित्तीय/विकासात्मक संस्था में वित्त, लेखा, लेखा परीक्षा, परियोजना मूल्याकंन के क्षेत्राें में कार्यापालक क्षमता में 05 साल तक कार्य करने का अनुभव तथा कंप्यूटर एवं संबंधित साॅफटवेयर के प्रयोग में प्रवीणता।

उपनिदेशकः
स्नातक डिग्री के साथ वित्त / विपणन में विशेषज्ञता सहित एम.बी.ए ( 2 वर्षीय पूर्णकालिक / 03 वर्षीय अंशकालिक ) अथवा अर्थशास्त्र / वाणिज्य / सांख्यिकी / कृषि व्यापार / ग्रामीण प्रबंध/ सहकारिता प्रबंध / बैंकिंग / बीमा क्षेत्रों में स्नातकोत्तर डिग्री अथवा चार्टर्ड लेखाकार / लागत लेखाकर।

- किसी बैंक/ वित्तीय/ विकासात्मक संस्था में वित्त, लेखा, लागत, कराधान, जोखिम मूल्याकंन, लेखा परीक्षा, संसाधन प्रबंधन, परियोजना मूल्याकंन, वित्त पोषण, माॅनीटरिंग, मूल्याकंन तथा संबंद्घ कार्याें का कार्यपालक क्षमता में 05 साल तक कार्य करने का अनुभव तथा कंम्प्यूटर एवं संबंधित साॅफटवेयर के प्रयोग में प्रवीणता।

उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता के बारे में और अधिक जानने के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

 

नेशनल कोआपरेटिव डेवलपमेंट कारपोरेशन ( NCDC ) में आवेदन कैसे करें:

योग्य उम्मीदवार रोज़गार समाचार में विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के भीतर (07 अगस्त 2018) तक आधिकारिक साइट http://www.ncdc.gov.in/ पर जाकर निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पद पर आवेदन कर सकते हैं।


महत्वपूर्ण तिथि:

• आवेदन की अंतिम तिथि: 07 अगस्त 2018

National Cooperative Development Corporation ( NCDC ) recruitment 2018ः

नेशनल कोआपरेटिव डेवलपमेंट कारपोरेशन ( NCDC ) में डिप्टी डायरेक्टर, असिस्टेंट डायरेक्ट व सीनियर असिस्टेंट और अन्य रिक्त पदों के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.