RBI ने 166 पदों के लिए निकाली भर्ती, जल्दी करें आवेदन

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने हाल ही ग्रुप-बी ऑफिसर्स के कुल 166 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी की उम्र 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 01 जुलाई, 2018 के आधार पर की जाएगी। नियमों के अनुसार, उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को उम्र में पांच साल की छूट दी जाएगी। ओबीसी उम्मीदवारों को तीन साल की छूट मिलेगी। दिव्यांग उम्मीदवारों को दस साल, दिव्यांग-ओबीसी उम्मीदवारों को 13 साल और दिव्यांग-एससी/एसटी उम्मीदवारों को 15 साल की छूट मिलेगी। परीक्षा ऑनलाइन करवाई जाएगी।
आवेदन की अंतिम तिथि: 23 जुलाई, 2018
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम ६60 अंकों के साथ बैचलर्स डिग्री प्राप्त और 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री प्राप्त होनी अनिवार्य है। योग्यता संबंधी अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
चयन प्रक्रिया : कैंडिडेट का चयन Phase-1 के तहत ऑनलाइन लिखित परीक्षा और Phase-2 के तहत साक्षात्कार में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। Phase-1 परीक्षा 16 अगस्त को आयोजित की जाएगी, जबकि Phase-2 परीक्षा 9 सितंबर होगी।
आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 850 रुपए अदा करने होंगे, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों से शुल्क के रूप में 100 रुपए लिए जाएंगे। चयनित उम्मीदवारों को भारत के किसी भी कोने में पदस्थापित किया जा सकेगा।
वेतनमान (पे स्केल)
चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 35 हजार 150 रुपए बेसिक पे के रूप में मिलेंगे।
यहां देखें नोटिफिकेशन :
https://rbidocs. rbi .org.in/rdocs/Content/PDFs/FACSG020718CD1ACB9B480142008CEB53B110C80306.PDF
अधिक जानकारी के लिए देखें : https://www.rbi.org.in/
डेट रिमाइंडर
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली (10 पद)
पद : सीनियर प्रोजेक्ट साइंटिस्ट, प्रोजेक्ट साइंटिस्ट
वॉक इन इंटरव्यू की तिथि : 18 जुलाई, 2018
सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, गाजियाबाद
पद : असिस्टेंट जनरल मैनेजर, चीफ मैनेजर, प्रोजेक्ट मैनेजर, टेक्नीकल मैनेजर व अन्य (३३ पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 11 अगस्त, 2018
नेशनल केमिकल लेबोरेट्री
पद : प्रोजेक्ट फैलो, रिसर्च एसोसिएट-। (09 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 16 जुलाई, 2018
Airports Authority of India (10 पद)
पद : असिस्टेंट, सीनियर असिस्टेंट व अन्य
आवेदन की अंतिम तिथि : 31 जुलाई, 2018
No comments
Note: Only a member of this blog may post a comment.