RRB Group C और D exam 2018 : आवेदन फार्म में लगाना होगा नया फोटो

रेलवे RRB Group C और D exam 2018 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अपनी एप्लीकेशन में नए फोटो लगाने होंगे। RRB Group C, D exam 2018 के लिए रेलवे की ओर से एप्लीकेशंस पर अमान्य फोटोज को देखा जा रहा है। इसके बाद अब जल्द ही RRB की ओर से एडमिट कार्ड के बारे में नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। लेकिन इससे पहले अभ्यर्थियों को अपने आवेदन में नए फोटो अपलोड करने होंगे।

 

राजस्थान पुलिस 'मेवाड़ भील कोर बटालियन' में निकली कांस्टेबलों की भर्ती, 8वीं पास करें अप्लाई

 


रेलवे ने दी फोटो बदलने की सुविधा
RRB Group C, D exam 2018 के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ पिछले सप्ताह ही अपनी आॅफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर एक लिंक जारी किया गया गया है जिसके तहत अभ्यर्थी अपनी एप्लीकेशन में नया फोटो अपलोड कर सकते हैं। रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से यह मौका उन आवेदनकर्ताओं को दिया गया है जिनके एप्लीकेशन फॉर्म में फोटोज अमान्य किए गए हैं। ऐसे में उन्हें अपने नए फोटो अपलोड करने का यह आखिरी मौका दिया गया है। रेलवे की ओर से यह सूचना “either login to the application status link on the website of RRBs or through the link available in the email sent to them and upload a proper size photograph.” के तौर पर जारी की गई है। अभ्यर्थी अपने एप्लीकेशन फॉर्म में नया फोटो 20 जुलाई रात्रि 11:59 बजे तक अपलोड कर सकते हैं।

 

5 अगस्त को ही होगा RPSC RAS प्री-एग्जाम, एडमिट कार्ड यहां से करें डाउनलोड

 


26502 पदों की भर्ती
भारतीय रेलवे की तरफ यह भर्ती इसी साल मार्च के महीने में (CEN 01/2018 and CEN 02/2018) नोटिफिकेशन के तहत जारी की गई थी। इस भर्ती में कुल 26,502 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं जिनमें 17,673 पद असिस्टेंट लोको पायलट और 8,829 पद टेक्निशियंस के शामिल है। अभ्यर्थियों के लिए नया फोटोग्राफ अपलोड करने वाला लिंक 11 जुलाई से 20 जुलाई 2018 रात्रि 11:59 तक सक्रिय रहेगा।

No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.