12वीं पास युवाअाें के लिए पुलिस कांस्टेबल के 390 पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

Police Constable recruitment 2018, पोंडीचेरी पुलिस विभाग ने ग्रुप सी भर्ती के अंतर्गत पुलिस कांस्टेबल के 390 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 22 सितम्बर 2018 तक या पहले आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन अाैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
पोंडीचेरी पुलिस विभाग में रिक्त पदाें का विवरणः
पुलिस कांस्टेबल - 390 पद
वेतनमान - रूपए 21,700, पे मैट्रिक्स 3
पोंडीचेरी पुलिस विभाग में कांस्टेबल के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यताः
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 या समकक्ष उत्तीर्ण।
आयु सीमा - 18 से 22 साल ( आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी )
शारीरिक मापदंड -
पुरूषः
हार्इट - 165 सेमी.
चेस्ट - 81- 86 सेमी., 5 सेमी. के फुलाव के साथ।
वजन - बाॅडी मास इंडेक्स के अनुसार।
महिलाः
हार्इट - 154 सेमी.
वजन - 45 किलो न्यूनतम।
चयन प्रक्रियाः
उम्मीदवाराें का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा आैर लिखित परीक्षा, मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
शारीरिक दक्षता परीक्षा -
पुरूषः
- 800 मीटर दाैड दाे मिनट पचास सैंकड में पूरी करनी होगी।
- लाॅग जम्प - 3.80 मीटर।
- हार्इ जम्प - 1.20 मीटर।
- 100 मीटर की दाैड 15 सैंकड में।
महिला -
- 200 मीटर दाैड पैंतालिस सैंकड में पूरी करनी होगी।
- लाॅग जम्प - 2.75 मीटर।
- हार्इ जम्प - 0.9 मीटर।
लिखित परीक्षा व अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
पोंडीचेरी पुलिस विभाग में ग्रुप सी भर्ती के अंतर्गत पुलिस कांस्टेबल के पदाें पर आवेदन प्रक्रिया -
पोंडीचेरी पुलिस विभाग में ग्रुप सी भर्ती के अंतर्गत पुलिस कांस्टेबल के पदाें पर आवेदन करने के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार http://www.police.pondicherry.gov.in के माध्यम से 22 सितम्बर 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथि -
आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 22 सितम्बर 2018
नोट - चयनित उम्मीदवाराें को सरकारी नियमानुसार पहले दाे साल के लिए प्राेबेशन पीरियड के तहत नियुक्ति दी जाएगी।
Pondicherry Police Constable Recruitment 2018 :
पोंडीचेरी पुलिस विभाग में ग्रुप सी भर्ती के अंतर्गत पुलिस कांस्टेबल के 390 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
No comments
Note: Only a member of this blog may post a comment.