हैल्थ एण्ड फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट में फार्मासिस्ट के 238 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

हिमाचल प्रदेश सरकार ने हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट, शिमला में फार्मासिस्ट के 238 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में 23 सितंबर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

हिमाचल प्रदेश सरकार ने हैल्थ एण्ड फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट, शिमला में रिक्त पदाें का विवरणः

फार्मासिस्ट -238 पद


हिमाचल प्रदेश सरकार ने हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट, शिमला में रिक्त पदाें पर आवेदन के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षणिक योग्यताः

- उम्मीदवार को एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / बोर्ड से साइंस में 12वीं होनी चाहिए।
- केंद्रीय / राज्य सरकार द्वारा विधिवत मान्यता प्राप्त संस्थान से फार्मेसी में डिग्री या डिप्लोमा होनी चाहिए।
- संबंधित राज्य / केंद्र सरकार की फार्मेसी काउंसिल के साथ पंजीकृत होना चाहिए।
- पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिये अधिसूचना को देखें।

आयु सीमाः

18-45 साल के बीच

हिमाचल प्रदेश सरकार ने हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट, शिमला में रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें:

पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से तैयार अपने आवेदन को आवश्यक दस्तावेजों के साथ 23 सितंबर 2018 तक इस पते पर भेज सकते हैं-डॉ बलदेव कुमार,डायरेक्टर, हेल्थ सर्विसेज, हिमाचल प्रदेश।

महत्वपूर्ण तिथि:

आवेदन की अंतिम तिथि: 23 सितंबर 2018

Health and Family Welfare Department, Shimla recruitment notification 2018 :
हिमाचल प्रदेश सरकार ने हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट, शिमला में फार्मासिस्ट के 238 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान का परिचयः

राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान की स्थापना दिनांक 9, मार्च 1977 को दो राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों, नामतः - राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रशासन एवं शिक्षण संस्थान तथा राष्ट्रीय परिवार नियोजन संस्थान का विलय करके की गई थी। यह संस्थान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत एक स्वायत्तशासी निकाय तथा एक शीर्षस्थ तकनीकी संस्थान के रूप में कार्यरत है। इसके अतिरिक्त, इस संस्थान द्वारा देश में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कार्यक्रमों को बढ़ावा दिया जाता है।

इस संस्थान द्वारा अपने विभागों अर्थात् संचार, सामुदायिक स्वास्थ्य प्रशासन, शिक्षा एवं प्रशिक्षण, एपीडेमियोलॉजी, प्रबंध विज्ञान, चिकित्सकीय देखरेख एवं अस्पताल प्रशासन, जनसंख्या अनुवंशिकी एवं मानव विकास, योजना एवं मूल्यांकन, प्रजनन जैव-चिकित्सा, सांख्यिकी एवं जनांकिकी एवं समाज विज्ञान के माध्यम से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संबंधी व्यापक मुद्दों पर ध्यान दिया जाता है।

No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.