vizag steel में ऑपरेटर और टेक्निशियन के 95 पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

vizag steel Technician Recruitment 2018, राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड ( vizag steel ) ने ऑपरेटर और टेक्निशियन के 95 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 22 अगस्त 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड ( vizag steel ) में रिक्त पदाें का विवरणः

ऑपरेटर (एस-4 ग्रेड), कुल पद : 36
(विषय और पोस्ट कोड के आधार पर रिक्तियों का विवरण)

पोस्ट कोड : 101, पद : 08
पोस्ट कोड : 102, पद : 09
विषय : मेकेनिकल
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से मेकेनिकल/ प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त किया हो। साथ ही छह साल का कार्यानुभव हो।

पोस्ट कोड : 103, पद : 05
विषय : ऑटोमेशन
योग्यता : इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त किया हो। साथ ही छह साल का कार्यानुभव हो।

पोस्ट कोड : 104, पद : 03
पोस्ट कोड : 105, पद : 01
विषय : इलेक्ट्रिकल
योग्यता : इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त किया हो। साथ ही छह साल का कार्यानुभव हो।

पोस्ट कोड : 106, पद : 06
विषय : एनडीटी
योग्यता : मेकेनिकल/ प्रोडक्शन/ मेटेलर्जी इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हो। साथ ही यूटी एंड एमटी में लेवल-2 का वैलिड एनडीटी सर्टिफिकेट प्राप्त हो। इसके अलावा छह साल का कार्यानुभव हो।

पोस्ट कोड : 107, पद : 04
विषय : लेबोरेटरी
योग्यता : मेकेनिकल/ प्रोडक्शन/ मेटेलर्जी इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त किया हो। साथ ही छह साल का कार्यानुभव हो।

वेतनमान : 17,100 रुपये से 25,540 रुपये।

टेक्निशियन (एस-3 ग्रेड), कुल पद : 59
(विषय और पोस्ट कोड के आधार पर रिक्तियों का विवरण)

पोस्ट कोड : 108, पद : 14
पोस्ट कोड : 109, पद : 12
विषय : ऑपरेशन
योग्यता : मेकेनिकल/ प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हो। या फिर फीटर ट्रेड में आईटीआई हो। साथ ही तीन साल का कार्यानुभव हो।

पोस्ट कोड : 110, पद : 03
पोस्ट कोड : 111, पद : 03
विषय : मेकेनिकल
योग्यता : मेकेनिकल/ प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हो। या फिर फीटर ट्रेड में आईटीआई हो। साथ ही तीन साल का कार्यानुभव हो।

पोस्ट कोड : 112, पद : 06
पोस्ट कोड : 113, पद : 05
विषय : मेकेनिकल
योग्यता : मेकेनिकल/ प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हो। या फिर मिल राइट ट्रेड में आईटीआई हो। साथ ही तीन साल का कार्यानुभव हो।

पोस्ट कोड : 114, पद : 03
पोस्ट कोड : 115, पद : 04
विषय : इलेक्ट्रिकल
योग्यता : इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हो। या फिर इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में आईटीआई हो। साथ ही तीन साल का कार्यानुभव हो।

पोस्ट कोड : 116, पद : 03
विषय : प्लानिंग
योग्यता : इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हो। या फिर इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में आईटीआई हो। साथ ही तीन साल का कार्यानुभव हो।

पोस्ट कोड : 117, पद : 04
विषय : क्रेन
योग्यता : इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में आईटीआई हो। साथ ही तीन साल का कार्यानुभव हो।

पोस्ट कोड : 118
विषय : इंस्ट्रूमेंटेशन
योग्यता : इंस्ट्रूमेंटेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन में डिप्लोमा हो। या फिर इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक ट्रेड में आईटीआई हो। साथ ही तीन साल का कार्यानुभव हो।

वेतनमान : 16,800 रुपये से 24,110 रुपये।

अधिकतम आयु (01 जून 2018 को):
- ऑपरेटर (एस-4 ग्रेड) पद के लिए 33 वर्ष।
- टेक्निशियन (एस-3 ग्रेड) पद के लिए 30 वर्ष।
- इस आयु सीमा में ओबीसी आवेदकों के लिए तीन वर्ष, एससी/ एसटी आवेदकों के लिए पांच वर्ष और दिव्यांगों के लिए दस वर्ष की छूट होगी।

चयन प्रक्रिया:
- ऑनलाइन परीक्षा, वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन होगा।

आवेदन शुल्क:
- 300 रुपये। एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए 100 रुपये।
- शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेटबैंकिंग से करना होगा।

आवेदन प्रक्रिया:
- वेबसाइट www.vizagsteel.com पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर आपको करियर लिंक नजर आएगा। इस पर क्लिक करें।
- इसके बाद नई विंडो खुलेगी। यहां रिक्रूटमेंट इंफॉर्मशन सेक्शन में जाएं। इसके तहत दिए गए Rectt Advt No. 05/2018 for Recruitment of Technical Manpower for Forged Wheel Plant, Raebareli, UP लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर पद संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसमें दी गई सभी जानकारियां ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
- इसके बाद Corrigendum to Rectt Advt No. 05/2018 लिंक पर क्लिक करें। इसमें संशोधित सूचनाएं दी गई हैं। बता दें कि ऑनलाइन आवेदन की तारीख में भी संशोधन किया गया है।
- फिर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इसी विडों पर दिए गए क्लिक हियर टू रजिस्टर फॉर टेक्निकल वेकेंसीज ( ऑपरेटर और टेक्निशियन).... लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर नया यूआरएल खुलेगा। यहां ‘क्लिक हियर फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन’ टैब पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक विंडो खुलेगी। इसमें दिए गए दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। फिर ‘कंटिन्यू’ बटन पर क्लिक करें।
- फिर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इसके बाद मांगी गई बेसिक जानकारियां दर्ज कर ‘सेव एंड नेक्स्ट’ बटन पर क्लिक करें।
- फिर अंत में ऑटोजेनरेटेड फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

ऑनलाइन आ‌वेदन करने की अंतिम तारीख : 22 अगस्त 2018

अधिक जानकारी यहां:
वेबसाइट : www.vizagsteel.com

 

vizagsteel Technical recruitment की अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Corrigendum : http://www.vizagsteel.com/code/tenders/jobdocs/22554Corrigendum.pdf

No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.