सरकारी नाैकरी - सहायक वन संरक्षक बनने का सुनहरा माैका, जल्द करें आवेदन

PPSC Recruitment 2018, पंजाब लोक सेवा आयोग ( PPSC ) ने सहायक वन संरक्षक के 22 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 18 अक्टूबर 2018 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते है। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

पंजाब लोक सेवा आयोग ( PPSC ) में रिक्त पदाें का विवरणः
सहायक वन संरक्षक, Extra Assistant Conservator of Forests - 22 पद

वेतनमानः 15600 - 39100 रूपए प्रतिमाह, ग्रेड पे- 5400/- ।


पंजाब लोक सेवा आयोग ( PPSC ) में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षणिक / तकनीकी योग्यता व अनुभव:
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्राकृतिक विज्ञान, गणित, सांख्यिकी, भूविज्ञान, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग, कृषि या अर्थशास्त्र में सैंकड क्लास स्नातक डिग्री।
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्राकृतिक विज्ञान, गणित, सांख्यिकी, भूविज्ञान, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग, कृषि या अर्थशास्त्र पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री।

योग्यता संबंधी अाैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

आयु सीमा:

18 से 37 वर्ष


पंजाब लोक सेवा आयोग ( PPSC ) में रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें:

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार पीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.ppsc.gov.in/Advertisement/detailadv.aspx?advno=201850&postid=238के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 18 अक्टूबर 2018 तक कर सकते हैं।

आवेदन शुल्कः
सामान्य कैटेगरी - 3000 रूपए।
पंजाब पीएच - 1750 रूपए।
एससी/एसटी - 1125 रूपए।
एक्स सर्विस मैन - 500 रूपए।

महत्वपूर्ण तिथियां:

• आवेदन की अंतिम तिथि: 18 अक्टूबर 2018

• ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 25 अक्टूबर 2018

PPSC Recruitment notification 2018 :

PPSC Recruitment 2018, पंजाब लोक सेवा आयोग ( PPSC ) में सहायक वन संरक्षक के 22 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

पंजाब लोकसेवा आयोग के प्रमुख कार्य निम्न है :-
- राज्य के लिए विभिन्न शासकीय सेवाओं पर नियुक्तियां करना।

- राज्य की सिविल सेवाओं के लिए नियुक्ति प्रक्रिया पर परामर्श देना।

- राज्य में नियुक्तियों एवं नीति निर्धारण के साथ ही विभिन्न विभागीय पदोन्नतियों स्थानांतरणों तथा एक सेवा से दूसरी सेवा में तबादले पर भी लोक सेवा आयोग से परामश किया जाता है।

- शासकीय सेवकों की सेवा के मामले में अनुशासनात्मक सलाह देना।

No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.