राजस्थान में फिर निकली टीचर के पदों पर बंपर भर्ती, आज से शुरू हुए आवेदन

RSMSSB Recruitment 2018: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड , जयपुर (राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड) ने राज्य में 1,310 NTT शिक्षकों के लिए भर्ती निकाली है। इन पदों की आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखरी डेट 28 अक्टूबर, 2018 होगी।

RSMSSB Recruitment 2018 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

पद का नाम: पूर्व प्राथमिक शिक्षा अध्यापक

रिक्त पदों की संख्या
गैर-अनुसूचित क्षेत्र- 1000 पद
अनुसूचित क्षेत्र- 310 पद
कुल पद- 1310

शैक्षणिक योग्यता और मानदंड
- अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं पास होना जरूरी है।
- अध्यापक शिक्षा राष्ट्रीय परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से दो वर्षीय नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (एनटीटी) में प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र।
- देवनागरी लिपि में लिखित हिन्दी का व्यवहारिक ज्ञान और राजस्थान की संस्कृत का ज्ञान होना भी आवश्यक है।

आयु सीमा: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2019 को आधार मानकर की जाएगी।

आवेदन शुल्क: सामान्य और क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपए, राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के लिए 350 रुपए और समस्त विशेष योग्यजन व राजस्थान के एससी/एसटी वर्ग के लिए 250 रुपए रखा गया है।

वेतनमान: इन पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल 5 के अनुसार वेतन दिया जाएगा। परिवीक्षा काल में राज्य सरकार द्वारा नियमानुसार नियत पारिश्रमिक देय होगा।

आवेदन प्रक्रिया: अभ्यर्थी राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड की आॅफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आॅफिशियल नोटिफिकेशन: राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही 'पूर्व प्राथमिक शिक्षा अध्यापक' भर्ती 2018 का आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां पर क्लिक करें ।

No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.