PGCIL में डिप्लोमा ट्रेनी, जूनियर आॅफिसर ट्रेनी के पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

PGCIL recruitment 2018, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( PGCIL ) ने डिप्लोमा ट्रेनी, जूनियर आॅफिसर ट्रेनी व जूनियर टेक्निशियन ट्रेनी के 58 रिक्त पदों पर की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 02 अक्टूबर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसचूना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( PGCIL ) में रिक्त पदाें का विवरणः
कुल पद -58

डिप्लोमा ट्रेनी ( इलेक्ट्रिकल ) - 25 पद
डिप्लोमा ट्रेनी ( सिविल ) - 05 पद
जूनियर आॅफिसर ट्रेनी ( एच आर ) - 03 पद

वेतनमान - 16,000 - 35,500 रूपए।

जूनियर टेक्निशियन ट्रेनी ( इलेक्ट्रिकल ) - 25 पद
वेतनमान - 11,500 - 26,000 रूपए।


पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( PGCIL ) में Trainee के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता:

Diploma Trainee (Electrical) - 70 प्रतिशत अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।
Diploma Trainee (Civil) - 70 प्रतिशत अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।
Jr. Officer Trainee (HR) - 55 प्रतिशत अंकों के साथ पर्सनल मैनेजमेंट डिप्लोमा या MHRM या MSW या MBA।

Jr. Technician Trainee (Electrical) - इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में ITI.

 

अायु सीमाः27 साल।

 

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( PGCIL ) में अप्रेंटिस के पदाें पर चयन प्रक्रियाः

उम्मीदवारों का चयन कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।


पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड वेबसाइट: www.powergridindia.com

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( PGCIL ) में रिक्त पदाें पर आवेदन प्रक्रियाः

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए https://cdn.digialm.com/EForms/configuredHtml/1258/57676/Instruction.html माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


आवेदन शुल्कः 300 रूपए।

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( PGCIL ) में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण तिथिः

आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 02 अक्टूबर 2018

 

PGCIL recruitment notification 2018:

pgcil recruitment 2018 , पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( PGCIL ) ने डिप्लोमा ट्रेनी, जूनियर आॅफिसर ट्रेनी व जूनियर टेक्निशियन ट्रेनी के 58 रिक्त पदों पर की भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना लिंक यहां पर क्लिक करें।

 

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( PGCIL ) का परिचयः

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (पावरग्रिड), जो कि एक केन्द्रीय पारेषण कंपनी (सीटीयू) है, योजना, समन्वयन, पर्यवेक्षण तथा अंतर्राज्यीय पारेषण प्रणाली पर नियंत्रण और राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय पावर ग्रिड के प्रचालन के जिम्मेदारी की साथ विद्युत के बड़े पैमाने पर पारेषण के कार्य कर रही है।

उपलब्धियां:

केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का 'नवरत्‍न' उद्यम |
भारतीय केंद्रीय पारेषण यूटिलिटी (सीटीयू) |
भारत की सबसे बड़ी इलेक्‍ट्रिक पावर पारेषण यूटिलिटी |

No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.