सबसे शानदार कॅरियर है कार्टून का क्षेत्र, 12वीं पास भी कमा सकते हैं लाखों हर माह

कार्टून आर्टिस्ट होना न केवल अच्छा कॅरियर है बल्कि दिलचस्प क्षेत्र भी है। कार्टून बनाना एक ऐसी कला मानी जाती है जिसमें किसी भी गंभीर विषय या मुद्दे को रोचक तरीके से प्रदर्शित किया जाता है। यह अखबारों व मैग्जीन का तो अहम हिस्सा है ही लेकिन आजकल टेेलीविजन आदि भी कार्टून वाले वीडियो बनाकर शेयर करते हैं।

कार्टूनिस्ट बनने के लिए आवश्यक योग्यता
इसमें न्यूनतम 12वीं पास होना जरूरी है। कैंडिडेट को ड्रॉइंग और स्केच की कला के साथ कुछ तकनीकी नॉलेज भी होनी चाहिए। इस क्षेत्र में स्टूडेंट्स का इंटरेस्ट होना जरूरी है। जो लोग कला के क्षेत्र के माहिर है उनके लिए यह फील्ड काफी अच्छा है।

कार्टूनिस्ट के लिए रोजगार के अवसर
कार्टूनिस्ट खुद की एक अलग पहचान बनाने के साथ किसी प्रकाशक से अपने कार्टून पब्लिश करवा सकते हैं। कई प्रकाशक कार्टूनिस्ट को हायर करते हैं ताकि खास मुद्दे को कार्टून के रूप में प्रकाशित करें। प्रिंट मीडिया में भी कार्टूनिस्ट के पद होते हैं।

यहां से ले सकते हैं शिक्षा
(a) दिल्ली कॉलेज ऑफ आट्र्स, नई दिल्ली
(b) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कार्टूनिस्ट, बेंगलुरु
(c) आइआइएमसी, नई दिल्ली

No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.