TSCHE ने CET 2019 के लिए डेट शीट जारी की, ऐसे करें डाउनलोड

Telangana State Council of Higher Education (TSCHE) ने इस साल होने वाले सभी Common Entrance Tests (CET) की डेट शीट जारी कर दी है। परीक्षा की तारीखें आधिकारिक वेबसाइट tsche.ac.in पर जारी कर दी गई है। डेट शीट के अनुसार, सभी परीक्षाएं 3 मई, 2019 को शुरू होंगी और 31 मई, 2019 को समाप्त हो जाएंगी। विभिन्न विश्वविद्यालयों के लिए होने वाली common entrance test (CET) पूरे मई माह में आयोजित होंगी।

यह भी पढ़ें : ISRO में निकली Scientist/Engineer की भर्ती, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई

परीक्षा की पाली
-शिफ्ट 1 : Forenoon shift (10 am)

-शिफ्ट 2 : Noon shift (3 pm)

नोट : परीक्षा 3 घंटे तक चलेगी

यह भी पढ़ें : UPSC ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव, सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन को प्रयास के रूप में गिना जाए

Telanaga CET Date sheet 2019 : ऐसे करें डाउनलोड
-आधिकारिक वेबसाइट tsche.ac.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर 'click here for Schedule of TS CETs 2019' पर क्लिक करें

-लिंक पर क्लिक करने के बाद नई विंडो खुलेगी जिससे डेट शीट को डाउनलोड कर लें

No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.