तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल-1 नियुक्ति का तोहफा, दो दिन में करना होगा ज्वाइन : यहाँ पढ़ें

REET Level 1st Joining Latest News : शिक्षा विभाग ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2018 लेवल प्रथम के 26 हजार पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने के लिए मंगलवार को आदेश निकाल दिए। शिक्षा राजयमंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने शिक्षा संकुल स्थित सभाकक्ष में कहा कि नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
प्रदेश के सभी जिला कलक्टर व जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारीयों को दो तीन दिनों में ही 26 हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने के निर्देश भी दे दिए हैं। इस संबंध में मंत्री बुधवार सुबह साढ़े दस बजे सभी जिला कलक्टरों व सीईओ से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में वार्ता भी करेंगे। उन्होंने चयनितों को भी दो दिन के भीतर ज्वाइन करने के निर्दश भी दिए।
उन्होंने बताया कि पूर्व सरकार की नियत बेरोजगारों को रोजगार देने की नहीं थी। आनन फानन में उन्होंने भर्ती की कार्यवाही जो अपने आखिरी बजट में की, वह भी बगैर पूर्ण प्रक्रिया के की। इसलिए उनकी शिक्षकों की भर्ती की कार्यवाही बेमानी ही साबित हुई।
24685 चयनितों को मिलेगी नियुक्ति
प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ओम कसेरा ने प्रदेश के सभी जिला परिषद् के सीईओ को नियुक्ति के लिए निर्देश दिए हैं। अब सीईओ से बीईओ व इसकेबाद पीईईओ तक नियुक्ति आदेश जाएंगे। इसके बाद इन 26 हजार में से 24 हजार 685 अभ्यर्थी दो तीन दिन में स्कूल में जोइनिंग कर सकेंगे।
No comments
Note: Only a member of this blog may post a comment.