कंपनी के साथ बनाए रखने के कुछ उपाय, ताकि छोड़ न जाएं अच्छे एंप्लॉई

पूरी कर्मठता और समर्पण के साथ अपने काम को अंजाम देने वाले एंप्लॉइज अपने कॅरियर क ो तो बेहतर बनाते ही हैं, साथ ही उनके योगदान से कंपनी को भी बेहतर प्रदर्शन के लिए मदद मिलती है। जिस तरह एंप्लॉइज किसी खास कंपनी में चुने जाने पर अपने आप को खुशनसीब महसूस करने लगते हैं, उसी तरह बहुत से बॉसेज भी अपने कुछ एंप्लॉइज को कंपनी के साथ जुड़ा देखकर अच्छा महसूस करते हैं। इस तरह के एंप्लॉइज को कंपनी के साथ बनाए रखने के हैं कुछ उपाय-

हुनर की कद्र
अच्छा काम जानने वाले यही चाहते हैं कि उन्हें उस काम को करने का अवसर दिया जाए। इसलिए समर्पित भाव से काम करने वाले एंप्लॉइज के हुनर को पहचानें और उन्हें ऐसे जिम्मेदारी दें कि वे खुद को साबित कर पाएं।

ग्रोथ की गुंजाइश
किसी भी कंपनी में कोई अच्छा एंप्लॉई तभी टिका रहना चाहेगा, जब उसे आने वाले समय में अपनी ग्रोथ की गुंजाइश दिख रही होगी। इसलिए अच्छे काम करने वालों को समुचित आर्थिक प्रमोशन के साथ-साथ पद में भी तरक्की देते रहें।

काम को पहचान
अच्छा काम करने वाला यह भी चाहेगा कि उसके अच्छे काम को पहचान मिले। इसलिए समय-समय पर उसके अच्छे प्रोजेक्ट्स को सराहें। सबके सामने सम्मानित करें और आगे बढऩे की प्रेरणा दें। इससे वह ज्यादा जोश से काम करेगा।

No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.