टीचर्स की निकली बंपर भर्ती, सैलेरी 1.16 लाख रुपए

TN TRB Recruitment 2019 : तमिल नाडु शिक्षक भर्ती बोर्ड (Tamil Nadu Teachers Recruitment Board) (TN TRB) ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों से Post Graduate Assistants और Physical Education Directors Grade 1 के 2144 पदों के आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर इन पदों के लिए 24 जून से अप्लाई कर सकते हैं।

TN TRB Recruitment 2019 : रजिस्ट्रेशन की जानकारी
आवेदन सिर्फ ऑनलाइन मोड के जरिए ही स्वीकार किए जाएंगे। उम्मीदवार 15 जुलाई, 2019 (शाम 5 बजे) तक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। स्कूल शिक्षा विभाग और अन्य विभागों में Post Graduate Assistants / Physical Education Directors Grade-I in School Education की जाएगी।

TN TRB Recruitment 2019 : रिक्ति विवरण
कुल पद : 2 हजार 144

पद का नाम
-Post Graduate Assistants / Physical Education Directors Grade - I

नोट : विभिन्न विभागों के लिए दी गई भर्तियां संभावित हैं और विभागों की मंजूरी पर निर्भर हैं।

TN TRB Recruitment 2019 : मांगी गई शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ प्रोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या समकक्ष हासिल कर रखी हो। साथ ही National Council for Teacher Education से मान्यता प्राप्त संस्थान से Bachelor of Education (B.Ed.) कर रखी हो।

या

मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट या समकक्ष डिग्री और हृष्टञ्जश्व से मान्यता प्राप्त संस्थान से Bachelor of Education (B.Ed.) कर रखी हो।

या

मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट या समकक्ष डिग्री और NCTE से मान्यता प्राप्त संस्थान से B.A.Ed./B.Sc.Ed कर रखा हो।

TN TRB Recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड के जरिए ही इन पदों के लिए अप्लाई करने के लिए www.trb.tn.nic.in पर लॉग इन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है और ऑफलाइन मोड के जरिए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

TN TRB Recruitment 2019 : उम्र सीमा
1 जुलाई, 2019 की गणना के अनुसार, उम्मीदवार की उम्र 57 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

TN TRB Recruitment 2019 : सैलेरी
चयनित उम्मीदवारों को 36 हजार 900 रुपए से 1 लाख 16 हजार 600 रुपए (Level - 18) सैलेरी दी जाएगी।

आवेदन फीस
परीक्षा फीस के रूप में उम्मीदवारों से 500 रुपए लिए जाएंगे। हालांकि, स्ष्ट, स्ष्ट्र, स्ञ्ज और दिव्यांग उम्मीदवारों से परीक्षा फीस के रूप में 250 रुपए लिए जाएंगे। परीक्षा फीस विभिन्न श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अलग अलग है, इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी सही श्रेणी आवेदन करते वक्त भरें। एक बार फीस का भुगतान होने पर उसे रिफंड नहीं किया जाएगा।

ऐसे होगी परीक्षा
परीक्षा तीन घंटे की होगी और कंप्यूटर आधारित होगी। परीक्षा में 150 सवाल पूछे जाएंगे और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।

जरूरी तारीखें
-आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत : 24 जून

-आवेदन करने की आखिरी तारीख : 15 जुलाई (शाम 5 बजे तक)

No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.