सिविल सेवा परीक्षा 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू,फटाफट करें अप्लाई
BPSC 65th Civil Service Exam 2019 : बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) (BPSC) ने 65वें सिविल सेवा परीक्षा (65th civil services exam) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। संयुक्त प्रतियोगी (प्री) परीक्षा 2019 (Combined Competitive (Pre) Exam 2019) के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन 4 जुलाई, 2019 को जारी किया गया था। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर अप्लाई कर सकते हैं।
इस साल BPSC ने पुलिस कुलपति, नगरपालिका कार्यकारी अधिकारी, ब्लॉक पंचायती राज अधिकारी आदि सहित 434 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। उम्मीदवार 10 से 24 जुलाई, 2019 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। रिपोर्टों के अनुसार, 65th BPSC exam अगस्त माह में आयोजित की जाएगी।
BPSC 65th Civil Service Exam 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर लॉग इन करें
-'apply online' पर क्लिक करें, नया पेज खुलेगा
-मांगी गई डिटेल्स, फोन नंबर, ई-मेल आईडी, आदि एंटर करें
-आपको रजिस्ट्रेशन आईडी मिलेगा
-ऑनलाइन आवेदन फीस का भुगतान करें
-आपको भुगतान रसीद मिलेगी
-आपके रजिस्टर ईमेल आईडी पर भेजे गए पासवर्ड और रजिस्ट्रेशन नंबर से लॉग इन करें
-ऑनलाइन फॉर्म डिस्पले होगा स्क्रीन पर
-मांगी गई सभी डिटेल्स भरें
-फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें
-ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट ले लें
BPSC 65th Civil Service Exam 2019 : जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत : 10 जुलाई, 2019
-ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख : 24 जुलाई, 2019
-आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख : 30 जुलाई, 2019
BPSC 65th Civil Service Exam 2019 : आवेदन फीस
-बिहार के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/महिला/विकलांग/स्थायी निवासियों के लिए आवेदन फीस (सभी श्रेणी) : 150
-अन्य : 600 रुपए
BPSC 65th Civil Service Exam 2019 : पात्रता मानदंड
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से ग्रेजुएट या समकक्ष
BPSC 65th Civil Service Exam 2019 : उम्र सीमा
-सामान्य श्रेणी पुरूष : 37 साल
-सामान्य महिला/ओबीसी/ओबीसी (महिला/पुरूष) : 40 साल
-अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (महिला/पुरूष) : 42 साल
No comments
Note: Only a member of this blog may post a comment.