एसबीआई पीओ मेन रिजल्ट 2019 घोषित, ऐसे करें चेक
SBI PO Mains Exam Result 2019 : भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) (SBI) ने प्रोबेशन ऑफिसर (probation officer) पदों की भर्ती के लिए आयोजित मुख्य परीक्षा (mains exam) का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। 2 हजार पदों को भरने के लिए SBI PO Mains 2019 का आयोजन 20 जुलाई को किया गया था। चयनित उम्मीदवारों को अब तीसरे और अंतिम चरण के चयन group exercises और इंटरव्यू में शामिल होना होगा।
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए समय और वेन्यू की जानकारी उनके ईमेल आइडी या एसएमएस के जरिए दे दी जाएगी। एसबीआई पीओ मेन में मिले कुल माक्र्स के आधार पर श्रेणी वार मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। कोई अनुभागीय कट ऑफ जारी नहीं की जाएगी। इंटरव्यू सितंबर माह में आयोजित होगा। इसके लिए अगस्त के चौथे हफ्ते में एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे।
SBI PO Main result 2019 : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर लॉग इन करें
-होमपेज खुलने पर ‘careers’ पर क्लिक करें
-‘important announcement section’ में ‘recruitment of probation officers’ लिंक पर क्लिक करें
-‘SBI PO Mains result (new)’ लिंक पर क्लिक करें
-पीडीएफ फाइल खुलेगी, अपना रोल नंबर चेक करें
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, प्रत्येक श्रेणी में शीर्ष मेरिट रैंक वाले उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
No comments
Note: Only a member of this blog may post a comment.