OPSC Recruitment 2019 : 128 पीजीटी टीचर्स की निकली वेकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

OPSC Recruitment 2019 : ओडिशा लोक सेवा आयोग (Odisha Public Service Commission) ने राज्य सेवा के ग्रुप बी में साइंस स्ट्रीम में खाली पड़े पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स के 128 पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे और उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट opsconline.gov.in पर लॉग इन कर इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 अगस्त को शुरू होगी, जो 21 सितंबर, 2019 तक चलेगी।

OPSC Recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
-उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी की मास्टर्स डिग्री हो या कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित विषय में Regional College of Education NCERT से दो वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट एमएससी कोर्स कर रखा हो।

-उम्मीदवार के पास National Council for Teachers Education New Delhi से मान्यता प्राप्त बीएड या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।

-कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा या डिग्री पद के लिए वांछचनीय योग्यता है।

OPSC Recruitment 2019 : वेकेंसी डिटेल्स

विषय वार वेकेंसी
-Physics : 26

-Chemistry : 26

-Biology : 26

-Computer Science : 24

-Mathematics : 26

उम्र सीमा
-न्यूनतम आयु सीमा : 21 साल

-ऊपरी आयु सीमा : 1 जनवरी, 2019 के अनुसार 32 साल

OPSC Recruitment 2019 : फीस डिटेल्स
-उम्मीदवारों को फीस के रूप में 500 रुपए अदा करने होंगे

-परीक्षा शुल्क non-refundable और non-adjustable है।

-अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवार जिनकी विकलांगता आईडी 40 प्रतिशत से कम न हो, उनसे परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा।

OPSC Recruitment 2019 : इन तारीखों का रखें ख्याल
-ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत : 28 अगस्त, 2019

-ऑनलाइन आवेदन सब्मिट करने की आखिरी तारीख : 21 सितंबर, 2019

-फीस जमा करने की आखिरी तारीख : 25 सितंबर, 2019

No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.