SBI Clerk Mains Exam Date 2020: कोरोना के चलते टली एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा, प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट भी बाद में होगा जारी
नई दिल्ली।
SBI Clerk Mains Exam Date 2020 And SBI Clerk Prelims Result 2020: लॉकडाउन ( Lockdown ) और कोरोना ( coronavirus ) के चलते पहले ही कई एग्जाम स्थगित और रद्द कर दी गई थी। अब भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने SBI क्लर्क मेन्स परीक्षा ( SBI Clerk Mains Exam Date 2020 ) को स्थगित कर दिया है। इसके साथ ही एसबीआई ने SBI क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2020 ( SBI Clerk Prelims Result 2020 ) को भी आगामी आदेश तक रोक दिया है। एसबीआई ने देश में बढ़ते कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते ये फैसला लिया है। बता दें कि देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। अब तब इस वायरस की वजह से 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि, 2 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित है।
अनुमान लगाया जा रहा था कि SBI क्लर्क भर्ती 2020 प्रीलिम्स एग्जाम रिजल्ट ( SBI Clerk Prelims Result 2020 Date ) मार्च के अंतिम सप्ताह तक जारी हो जाएगा। जिसके बाद 19 अप्रैल 2020 को एसबीआई मेन्स एग्जाम ( SBI Clerk Mains Exam 2020 Date ) आयोजित होना था। कोरोना वायरस के कारण एसबीआई ( SBI Exam 2020 ) दोनों को स्थगित कर दिया। ऐसे में अभ्यर्थियों को परिणाम के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। SBI क्लर्क मेन्स परीक्षा कब होगी, इसकी जानकारी एसबीआई अपनी आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर देगा। इसके साथ ही प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम भी वेबसाइट पर ही उपलब्ध होगा।
एसबीआई ने अपने नोटिफिकेशन ( SBI Notification ) में कहा है कि कोरोना के प्रकोप के खतरे के कारण ऑनलाइन मुख्य परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है और प्रारंभिक परीक्षा परिणाम को भी रोका गया है। मुख्य परीक्षा की नई तिथि जल्द ही वेबसाइट में घोषित कर दी जाएगी। उम्मीदवारों वेबसाइट को नियमित रूप से देखते रहेंं।
बता दें कि एसबीआई ने फरवरी 2020 में एसबीई क्लर्क भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करवाई थी। इसका परिणाम मार्च के अंतिम सप्ताह तक जारी होने की उम्मीद थी। लेकिन, कोरोना के चलते स्थगित कर दिया गया।
No comments
Note: Only a member of this blog may post a comment.