Sarkari Naukri 2021: 10वीं पास युवाओं के लिए निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई
Sarkari Naukri 2021: हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड HPSEB ने 50 चालक के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। दसवीं पास युवाओं के लिए यह सरकारी जॉब हासिल करने का एक सुनहरा अवसर है। योग्य उम्मीदवार इस पद के लिए एचपीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट @hpseb.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। योग्य उम्मीदवार 19 अप्रैल 2021 से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Sarkari Naukari 2021: बीपीएससी ने सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी पद के लिए जारी की अधिसूचना, जल्द करें अप्लाई
चालक के पद पर Government Jobs पाने का लाभ 10वीं पास युवा उठा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 19 मई से शुरू होकर 18 मई 2021 तक जारी रहेगी। उम्मीदवार शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, अनुभव, चयन के मानदंड और अन्य जानकारी एचपीएईबी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर हासिल कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां:
उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन 19 अप्रैल 2021 जमा कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 18 मई 2021 है।
यह भी पढ़ें : Sarkari Naukari 2021: यंग रिसर्चर्स के लिए बीएआरसी ने निकाली आरए की भर्ती, ऐसे करें आवेदन
आवश्यक योग्यता
एचपीएसईबी में चालक पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का दसवीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास लाइट/हैवी वाहनों के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन चलाने का 2 साल का अनुभव भी होना चाहिए। HPSEB में सरकारी नौकरी पाने के लिए योग्य उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए नियमानुसान आयु में छूट होगी।
यह भी पढ़ें : Sarkari Naukari 2021: प्रसार भारती ने कई पदों पर निकाली भर्तियां, यहां से करें आवेदन पत्र डाउनलोड
कैसें करें आवेदन
चालक पद पर सरकारी नौकरी का लाभ उठाने के लिए योग्य उम्मीदवार एचपीएईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रखने की बात यह है कि 18 मई 2021 आवेदन की आखिरी तारीख है। आवदेन के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 4 सौ रुपए बतौर शुल्क जमा करना होगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप् में केवल 100 रुपए भुगतान करना होगा। चालक पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार भारतीय का नागरिक होने के साथ हिमाचल प्रदेश का डोमिसाइल सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
यह भी पढ़ें : RRB NTPC Phase-7 Exam 2021: आरआरबी एनटीपीसी फेज-7 परीक्षा के लिए शेड्यूल जल्द होगा जारी, यहां से करें चेक
Web Title: Sarkari Naukri 2021: Hpseb Recruitment Notification For Driver Posts
No comments
Note: Only a member of this blog may post a comment.