UPSSSC Junior Assistant Result 2020: यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट के परिणाम जारी, 13954 उम्मीदवार पास
UPSSSC Junior Assistant Result 2020: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने जूनियर असिस्टेंट (JA) के पद के लिए हुई लिखित परीक्षा के परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिए। यह परीक्षा 04 जनवरी 2020 को हुई थी। जो उम्मीदवार UPSSSC जूनियर सहायक परीक्षा में शामिल हुए, वे UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट https://upsssc.gov.in से परिणामों को डाउनलोड कर सकते हैं।
उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर UPSSSC (JA) रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं:
http://upsssc.gov.in/Online_App/SearchRefNo.aspx
उम्मीदवारों का चयन भर्ती के अगले राउंड के लिए किया गया
इस परिणाम में कुल 13954 उम्मीदवारों का चयन भर्ती के अगले राउंड यानी टाइपिंग टेस्ट के लिए किया गया है। आधिकारिक वेबसाइट पर चयनित उम्मीदवारों को यूपीएसएसएससी जूनियर सहायक टाइपिंग टेस्ट UPSSSC Jr Assistant Exam की तिथि, समय और स्थान के बारे में जानकारी दी जाएगी। उत्तर प्रदेश के विभिन्न विभागों में कनिष्ठ सहायक पदों की 1186 रिक्तियों को भरने के लिए इस परीक्षा को रखा गया है।
यूपीएसएसएससी जूनियर सहायक (UPSSSC Jr Assistant) कट-ऑफ:
श्रेणी कट-ऑफ मार्क्स
सामान्य वर्ग — 42.23
एससी — 40.82
एसटी — 33.61
ओबीसी — 42.23
ईडब्ल्यूएस — 42.23
Read More: Sarkari Naukri 2021: असिस्टेंट प्रोफेसर समेत कई पदों पर रिक्तियां निकालीं, पढ़ें पूरी डिटेल
No comments
Note: Only a member of this blog may post a comment.