4000 से अधिक ग्रामीण डाक सेवक के लिए 22 सितंबर तक करें आवेदन

जिन विद्यार्थियों ने कक्षा 10वीं उत्तीर्ण कर ली है।और उनकी आयु 18 से 40 वर्ष के बीच है। तो वह ग्रामीण डाक सेवक के लिए 22 सितंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस पद के लिए उत्तर प्रदेश में करीब 4264 पद है।

उत्तर प्रदेश पोस्ट आफिस भर्ती 2021 के तहत करीब 4264 ग्रामीण डाक सेवक के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इस आवेदन को वह विद्यार्थी कर सकते हैं। जिन्होंने कक्षा दसवीं गणित और अंग्रेजी विषय के साथ ही स्थानीय भाषा में की हो और उन्हें स्थानीय भाषा की जानकारी होना चाहिए। क्योंकि उत्तर प्रदेश सर्कल में स्थानीय भाषा को ही हिंदी माना जाता है। इसमें वेतनमान करीब 10000 प्रतिमाह बताया जा रहा है।

18 से 40 वर्ष होनी चाहिए आयु-

डाक सेवकों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष तक बताई जा रही है। रिक्तियों की अधिसूचना 23 सितंबर 2021 को होगी। जिसमें विभिन्न श्रेणियों के लिए आयु सीमा में छूट इस प्रकार है। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग 5 वर्ष, ओबीसी-एनसीएल वर्ग 3 वर्ष, PWD- 10 वर्ष, पीडब्ल्यूडी प्लस ओबीसी 13 वर्ष, SC/ST प्लस PWD 15 वर्ष।

दसवीं के अंकों के आधार पर होगा चयन-

इस पद के लिए भले ही अधिक एजुकेशन वाले लोग आवेदन करें। लेकिन उनका चयन दसवीं के अंकों के आधार पर ही मेरिट लिस्ट के अनुसार होगा। अगर किन्ही दो आवेदकों के अंक एक समान है। तो ज्यादा उम्र वाले आवेदक को तरजीह दी जाएगी। विद्यार्थी इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कर सकता है।

No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.